Bhagalpur News : भागलपुर में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कामकाज की गुरुवार को उच्चस्तरीय समीक्षा शुरू हुई. पटना से पहुंचे विभाग के प्रधान सचिव सीके अनिल ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की स्थिति जानी.
बैठक में भूमि सुधार, दाखिल-खारिज और राजस्व वसूली से जुड़े मामलों पर विशेष फोकस रखा गया.
जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पटना के प्रधान सचिव सीके अनिल गुरुवार को भागलपुर पहुंचे. आगमन के तुरंत बाद उन्होंने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक शुरू की. बैठक में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन, लंबित मामलों और फील्ड स्तर पर आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई.
भूमि सुधार और दाखिल-खारिज पर फोकस
समीक्षा के दौरान भूमि सुधार कार्यों, दाखिल-खारिज मामलों की स्थिति और राजस्व वसूली की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की जा रही है. अधिकारियों से अद्यतन रिपोर्ट ली गई है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि किन क्षेत्रों में कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता है.
लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के निर्देश
प्रधान सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिया कि लंबित राजस्व मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि आम लोगों से जुड़े मामलों में अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और तय समयसीमा में काम पूरा करना प्राथमिकता होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें-गंगा किनारे कुप्पाघाट आश्रम में कटाव और अतिक्रमण पर उठेंगे ठोस कदम: डॉ प्रेम कुमार

