Bhagalpur News : भागलपुर नगर निगम ने शहर में जलनिकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से वार्ड स्तर पर नाला सफाई की विस्तृत योजना लागू की है. नगर आयुक्त द्वारा जारी आदेश के तहत नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 से 51 तक नालों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
16 जनवरी से शुरू होगा सफाई अभियान
आदेश के अनुसार प्रत्येक जोन में चार-चार विशेष सफाई दल बनाए गए हैं, जो 16 जनवरी से निर्धारित कार्यक्रम के तहत नालों की सफाई का कार्य करेंगे. प्रत्येक वार्ड में तय अवधि तक लगातार सफाई कराई जाएगी, ताकि किसी भी तरह की रुकावट न हो.
पांच चरणों में पूरा होगा कार्य
नगर निगम ने नाला सफाई अभियान को चरणबद्ध तरीके से संचालित करने की योजना बनाई है. यह कार्य 16 जनवरी से शुरू होकर 19 फरवरी तक चलेगा. पूरे कार्यक्रम को पांच हिस्सों में बांटा गया है, जिनमें अलग-अलग तिथियों पर विभिन्न वार्डों में सफाई कराई जाएगी.
जोनल प्रभारियों और एजेंसियों को सौंपा गया दायित्व
इस कार्य की निगरानी की जिम्मेदारी जोन संख्या-1 के जोनल प्रभारी, संबंधित गैंग प्रभारी तथा सफाई कार्य में संलग्न एजेंसियों साइन एंड स्टैंडर्ड फैसिलिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड और सीबीएस फैसिलिटिज मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गई है.
रोस्टर के अनुसार कार्य अनिवार्य
नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है कि सफाई कार्य केवल तय रोस्टर के अनुसार ही कराया जाए. किसी भी स्तर पर लापरवाही या निर्धारित कार्यक्रम से विचलन पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और एजेंसियों पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-सिटी के 3 जोन में QRT गठित; सफाई व्यवस्था मजबूत करने को नगर निगम का नया कदम
इसे भी पढ़ें-भागलपुर सिटी में सफाई व्यवस्था पर नगर आयुक्त का कड़ा रुख; एजेंसी को शोकॉज, 24 घंटे की मोहलत
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में जिला स्तरीय नियोजन मेला, महिला रोजगार योजना पर रहा जोर

