Bhagalpur News : केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट), भागलपुर ने अपना प्रथम स्थापना दिवस ‘संकल्प-2026’ के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया. कार्यक्रम का आयोजन संस्थान परिसर में किया गया, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों, संस्थान के पदाधिकारियों और प्रशिक्षुओं की सक्रिय भागीदारी रही.
दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर की. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सिपेट भागलपुर के संयुक्त निदेशक एवं प्रमुख अभित लकड़ा सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन में सहभागिता की. अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और चादर भेंट कर किया गया.
संस्थान की उपलब्धियों और योजनाओं पर प्रकाश
संयुक्त निदेशक एवं प्रमुख अभित लकड़ा तथा सिपेट मुख्यालय से आए अधिकारी राम नाथ तिवारी ने अपने संबोधन में सिपेट भागलपुर के उद्देश्यों, उपलब्धियों और भावी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कौशल एवं तकनीकी सहायता केंद्र (CSTS) और प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र (PWMC) की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की.
तकनीकी शिक्षा और रीसाइक्लिंग पर जोर
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए तकनीकी शिक्षा के महत्व और प्लास्टिक रीसाइक्लिंग की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने सिपेट और उद्योग विभाग, बिहार सरकार के सहयोग से कांवड़ियों के लिए जलपात्र का निर्माण सिपेट भागलपुर में कराने का सुझाव भी दिया.
प्रशिक्षुओं को मिले प्रमाण पत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए. साथ ही सिपेट के प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को और आकर्षक बना दिया, जिसे उपस्थित अतिथियों और कर्मचारियों ने सराहा.
धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ समापन
कार्यक्रम के अंत में सिपेट मुख्यालय के अधिकारी राम नाथ तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया. आयोजन को सफल बनाने में संस्थान के अधिकारियों, कर्मियों और प्रशिक्षुओं का अहम योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें-पीरपैंती में हत्या की साजिश नाकाम, पुलिस ने हथियार के साथ 2 आरोपियों को दबोचा

