24.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bhagalpur Sports : भागलपुर की दूसरी जीत, सेमीफाइनल लगभग तय

Bhagalpur Sports : भागलपुर ने राज्यस्तरीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में दरभंगा को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.

Bhagalpur Sports : सैंडिस कंपाउंड, भागलपुर में चल रहे राज्यस्तरीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन मेजबान भागलपुर ने दरभंगा को 6 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ग्रुप-बी में भागलपुर ने दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.

भागलपुर की धाकड़ गेंदबाजी, दरभंगा सिर्फ 81 पर ढेर

भागलपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. आरव ने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन दे कर 3 विकेट लिए, विराज ने 2 विकेट और आदित्य ने 1 विकेट झटका. दरभंगा के लिए मनी ने 20, कृष ने 14, अंकित ने 10 रन बनाए. पूरी टीम सिर्फ 81 रन पर पविलियन लौट गई.

छोटे लक्ष्य का तेज पीछा

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भागलपुर की बल्लेबाजी में दिव्यांशु ने 18 बॉल पर 23 रन, हर्षित ने 17 गेंद पर नाबाद 19 रन और अभिषेक ने 33 बॉल पर 15 रन बनाए. टीम ने 82 रन के लक्ष्य को 4.2 ओवर शेष रहते ही 6 विकेट से हासिल कर लिया. इस मैच का ‘मैन ऑफ द मैच’ आरव कुमार को चुना गया.

पटना की धमाकेदार बैटिंग, मुंगेर पर 33 रन से जीत

दूसरे मैच में पटना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. कुमार शान ने 46 बॉल पर 52 और धनंजय ने 43 बॉल पर 56 रन जोड़े, दिवाकर ने भी 19 रन बनाए. टीम ने कुल 156 रन बनाए. जवाब में मुंगेर की टीम 8 विकेट पर 124 रन ही बना सकी. आयुष कुमार ने 45 रन बनाए. गेंदबाजी में पटना के कुमार शान ने 3, दिवाकर ने 2, उज्जवल ने 1 विकेट लिया. पटना की ओर से शानदार प्रदर्शन करने पर ‘मैन ऑफ द मैच’ कुमार शान बने.

निर्णायक, स्कोरर और चयनकर्ता की निगरानी

मैच के निर्णायक सुनील कुमार, राजेश कुमार, नीरज कुमार, अभय कुमार थे. स्कोरिंग रोहित राज और अंकित अमृत राज ने की. चयनकर्ता टीम में धनंजय कुमार, शैलेंद्र दीक्षित, नवीन भूषण शर्मा समेत कई निर्णायक खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए हैं.

अगले मुकाबले और मौजूद पदाधिकारी

कल सुबह का पहला मैच भागलपुर बनाम मुंगेर, दूसरा दरभंगा बनाम पटना होगा. मौके पर सचिव जिला क्रिकेट संघ जयशंकर ठाकुर, संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे. आयोजन की जानकारी जिला खेल पदाधिकारी भागलपुर जयनारायण कुमार ने दी.

इसे भी पढ़ें-अल्पसंख्यक योजनाओं की किस्त वसूली के लिए 24–29 नवंबर तक भागलपुर में लगेगा विशेष शिविर

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
25 ° C
25 °
25 °
38 %
3.6kmh
1 %
Wed
24 °
Thu
26 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here