Bhagalpur Sports : सैंडिस कंपाउंड, भागलपुर में चल रहे राज्यस्तरीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन मेजबान भागलपुर ने दरभंगा को 6 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ग्रुप-बी में भागलपुर ने दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.
भागलपुर की धाकड़ गेंदबाजी, दरभंगा सिर्फ 81 पर ढेर
भागलपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. आरव ने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन दे कर 3 विकेट लिए, विराज ने 2 विकेट और आदित्य ने 1 विकेट झटका. दरभंगा के लिए मनी ने 20, कृष ने 14, अंकित ने 10 रन बनाए. पूरी टीम सिर्फ 81 रन पर पविलियन लौट गई.
छोटे लक्ष्य का तेज पीछा
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भागलपुर की बल्लेबाजी में दिव्यांशु ने 18 बॉल पर 23 रन, हर्षित ने 17 गेंद पर नाबाद 19 रन और अभिषेक ने 33 बॉल पर 15 रन बनाए. टीम ने 82 रन के लक्ष्य को 4.2 ओवर शेष रहते ही 6 विकेट से हासिल कर लिया. इस मैच का ‘मैन ऑफ द मैच’ आरव कुमार को चुना गया.
पटना की धमाकेदार बैटिंग, मुंगेर पर 33 रन से जीत
दूसरे मैच में पटना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. कुमार शान ने 46 बॉल पर 52 और धनंजय ने 43 बॉल पर 56 रन जोड़े, दिवाकर ने भी 19 रन बनाए. टीम ने कुल 156 रन बनाए. जवाब में मुंगेर की टीम 8 विकेट पर 124 रन ही बना सकी. आयुष कुमार ने 45 रन बनाए. गेंदबाजी में पटना के कुमार शान ने 3, दिवाकर ने 2, उज्जवल ने 1 विकेट लिया. पटना की ओर से शानदार प्रदर्शन करने पर ‘मैन ऑफ द मैच’ कुमार शान बने.
निर्णायक, स्कोरर और चयनकर्ता की निगरानी
मैच के निर्णायक सुनील कुमार, राजेश कुमार, नीरज कुमार, अभय कुमार थे. स्कोरिंग रोहित राज और अंकित अमृत राज ने की. चयनकर्ता टीम में धनंजय कुमार, शैलेंद्र दीक्षित, नवीन भूषण शर्मा समेत कई निर्णायक खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए हैं.
अगले मुकाबले और मौजूद पदाधिकारी
कल सुबह का पहला मैच भागलपुर बनाम मुंगेर, दूसरा दरभंगा बनाम पटना होगा. मौके पर सचिव जिला क्रिकेट संघ जयशंकर ठाकुर, संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे. आयोजन की जानकारी जिला खेल पदाधिकारी भागलपुर जयनारायण कुमार ने दी.
इसे भी पढ़ें-अल्पसंख्यक योजनाओं की किस्त वसूली के लिए 24–29 नवंबर तक भागलपुर में लगेगा विशेष शिविर

