12.1 C
Delhi
Monday, January 26, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Board Date Sheet 2026: 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाइमटेबल घोषित, छात्र तुरंत चेक करें पूरा शेड्यूल

Bihar Board Date Sheet 2026: बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 2026 का डेटशीट जारी कर दिया है। लाखों छात्रों के लिए अब परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है. परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा टाइमटेबल पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी अध्ययन रणनीति तय कर सकते हैं.

Bihar Board Date Sheet 2026: बिहार बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने वर्ष 2026 की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का डेटशीट जारी कर दिया है. इससे लाखों छात्रों की इंतज़ार खत्म हो गई है और अब परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी है.
जो छात्र 2026 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पूरा डेटशीट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं.

कब से शुरू होंगी बिहार बोर्ड परीक्षाएं?

ताजा जारी शेड्यूल के अनुसार —
🔹 मैट्रिक (10वीं)17 फरवरी 2026 से 25 फरवरी 2026 तक
🔹 इंटर (12वीं)2 फरवरी 2026 से 13 फरवरी 2026 तक

दोनों परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अलग-अलग शिफ्ट में ली जाएंगी.

परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरी टिप्स

फरवरी में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों को अब रिवीजन मोड में जाने की सलाह दी गई है.
• मॉडल / सैंपल पेपर हल करें.
• महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस करें.
• परीक्षा पैटर्न और सिलेबस का बार-बार रिवीजन करें.
शिक्षा विशेषज्ञों के अनुसार सही प्लानिंग के साथ अभ्यास करने से अच्छे अंक हासिल करना आसान हो जाता है.

Bihar Board Date Sheet 2026 देखने और डाउनलोड करने का तरीका

  • डेटशीट देखने के लिए छात्र निम्न प्रक्रिया अपनाएं—
  • ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
  • होमपेज पर Bihar Board Date Sheet 2026 लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज कर सबमिट करें.
  • स्क्रीन पर डाउनलोड करने योग्य PDF डेटशीट खुल जाएगी.
  • भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

अन्य परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर भी जारी

इसे भी पढ़ें-बिहार के मेडिकल कॉलेजों में नीट पीजी की सीटें बढ़ीं, मेडिकल छात्रों को बड़ी राहत

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने केवल मैट्रिक और इंटर ही नहीं, बल्कि बोर्ड के अधीन आने वाली अन्य परीक्षाओं का वार्षिक एग्जाम कैलेंडर भी जारी कर दिया है.
परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिस के माध्यम से पूरे वर्ष की परीक्षा तिथियां देख सकते हैं.

बिहार इंटर परीक्षा 2026: देखें पूरा टाइमटेबल

तारीखपहली पाली (9:30 AM – 12:45 PM)दूसरी पाली (2:00 PM – 5:15 PM)
2 फरवरीबायोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप, इकोनॉमिक्स, म्यूजिकफिजिक्स, फिलॉसफी, बिजनेस स्टडीज, फाउंडेशन कोर्स
5 फरवरीफिजिक्सज्योग्राफी, बिजनेस स्टडीज, म्यूजिक
6 फरवरीअंग्रेजीआई.ए हिंदी, वोकेशनल अरबी
7 फरवरीकेमिस्ट्रीइंग्लिश, एग्रीकल्चर
9 फरवरीहिंदीवोकेशनल इलेक्टिव पेपर-1
10 फरवरीभाषाएं: उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी, फारसी, पाली, बांग्लासाइकोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप
11 फरवरीम्यूजिक, वोकेशनल इलेक्टिव पेपर-2सुरक्षा शिक्षा, पर्यटन, रिटेल, होम साइंस (ISC), तथा IA के गणित, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र
12 फरवरीसमाजशास्त्रअकाउंटेंसी, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, IT
13 फरवरीतीनों संकायों की भाषाएंकंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया & वेब टेक, योगा, वोकेशनल ट्रेड्स

इस बार डेटशीट पहले जारी की गई

पिछले साल बिहार बोर्ड की डेटशीट 7 दिसंबर को दोपहर में जारी की गई थी, लेकिन इस बार बोर्ड ने इसे पहले ही जारी कर दिया है. वर्ष 2026 की डेटशीट 29 नवंबर को जारी की गई है. इस बार शेड्यूल पिछले साल के मुकाबले काफी जल्दी घोषित किया गया है. पिछले वर्ष 10वीं की परीक्षाएं 17 से 25 फरवरी के बीच हुई थीं, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू हुई थीं.

इसे भी पढ़ें-

बोर्ड एग्जाम में 100/100 कैसे लाएं? छात्रों के लिए जरूरी सफलता मंत्र, जानें डिटेल्स

पेपर आसान या कठिन? सैंपल पेपर से मिला संकेत, देखें पूरा पैटर्न

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
18 ° C
18 °
18 °
72 %
2.1kmh
29 %
Mon
17 °
Tue
25 °
Wed
24 °
Thu
26 °
Fri
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें