Bihar CM Nitish : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी बुधवार को अपने पद से इस्तीफा देंगे. वह राजभवन जाकर अपना इस्तीफा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंपेंगे. इसके बाद नई सरकार के गठन के लिए अपना दावा भी राज्यपाल के सामने पेश करेंगे. इसी के साथ 17वीं बिहार विधानसभा भंग हो जाएगी. इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री एनडीए विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद एनडीए विधायकों की सूची लेकर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे.
नीतीश कुमार आज चुने जायेंगे जदयू विधायक दल का नेता
परंपरा के अनुसार, राज्यपाल उन विधायकों की सूची पर सहमति देने के बाद ही सरकार बनाने का न्यौता देंगे. नई सरकार के गठन का रास्ता 20 नवंबर तक साफ हो जाएगा. नीतीश कुमार को जदयू विधायक दल का नेता चुनने के लिए बुधवार को दिन 11 बजे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर पार्टी की बैठक होगी. बैठक में सभी जदयू विधायक उपस्थित रहेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एनडीए विधायक दल की होगी बैठक
एनडीए के सभी पांच घटक दल—भाजपा, जदयू, लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा—अपने-अपने विधायकों के साथ बैठक करेंगे. सभी दल अपने विधायक दल के नेता का नाम तय करेंगे.
इसके बाद दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री आवास में एनडीए के सभी 202 विधायक मिलकर अपना नेता चुनेंगे. बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मत नेता चुन लिया जाएगा और फिर वे राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
भाजपा विधायक दल की होगी बैठक
भाजपा विधायक दल की बैठक दिन 10 बजे प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में होगी. इसमें नए सभी विधायक उपस्थित रहेंगे. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे. बैठक में सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना जाएगा.
अंतिम फैसले से पहले समन्वय
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और पार्टी के वरिष्ठ नेता केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह (लल्लन सिंह) ने अंतिम निर्णय से पहले भाजपा शीर्ष नेताओं से विचार-विमर्श के लिए मंगलवार को पटना पहुंचकर बैठक में हिस्सा लिया.
Also Read :
चुनावी हार पर बोले प्रशांत किशोर, कहा— जनता का भरोसा नहीं जगा सके
बिहार में नई सरकार गठन से पहले खींचतान तेज, आधी रात JDU नेताओं को दिल्ली तलब

