Bihar CM Oath Ceremony: बिहार चुनाव में एनडीए की जीत के बाद नई सरकार का गठन हो गया है. नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 26 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उपराष्ट्रपति चंद्रबाबू नायडू समेत कई केंद्रीय और राज्य के नेता उपस्थित रहे.
कैबिनेट का सामाजिक और राजनीतिक संतुलन
नई कैबिनेट में बीजेपी से 14, जेडीयू से 8, एलजेपी (रामविलास) से 2 और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा तथा राष्ट्रीय लोक मोर्चा से एक-एक मंत्री शामिल हैं. दो डिप्टी सीएम भी बनाए गए हैं—सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | Patna: Bihar Minister and LJP(RV) leader Sanjay Kumar Singh says, "This is a proud moment for me. I received the opportunity to meet PM Modi, CM Nitish Kumar, other cabinet ministers, as well as CMs of other states, all at once. My leader Chirag Paswan placed his trust… pic.twitter.com/00LuDKNxVf
— ANI (@ANI) November 20, 2025
सामाजिक प्रतिनिधित्व पर भी ध्यान दिया गया है. दलित समुदाय से पांच मंत्री, वैश्य और राजपूत से चार-चार मंत्री शामिल हैं. इसके अलावा कुर्मी, कोइरी, भूमिहार, निषाद, यादव, ब्राह्मण, कायस्थ और मुस्लिम समाज से भी मंत्रियों को जगह मिली है. इस कैबिनेट में तीन महिलाएं और तीन नए विधायक पहली बार मंत्री बने.
शपथ ग्रहण समारोह के प्रमुख पल
मंत्रियों में मंगल पाण्डेय, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, श्रेयसी सिंह, रमा निषाद और मदन सहनी शामिल रहे. जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से उनके पुत्र भी मंत्री बने.
पटना के गांधी मैदान में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने जनता का अभिवादन स्वीकार किया. शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार स्वयं पीएम मोदी को एयरपोर्ट तक विदा करने गए. इस दौरान नीतीश ने एक पल के लिए प्रधानमंत्री का पैर छूने का प्रयास किया.
एलजेपी नेता संजय कुमार सिंह ने कहा कि मंत्री बनना उनके लिए गर्व का पल है. उन्होंने चिराग पासवान का आभार जताया और कहा कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे.
नई राजनीतिक केमिस्ट्री
शपथ ग्रहण समारोह में मोदी और नीतीश का मंच पर साथ होना नई राजनीतिक केमिस्ट्री का प्रतीक माना गया. दोनों नेताओं की बॉडी लैंग्वेज ने परिपक्व रिश्ते और सहयोग का संदेश दिया.
पटना एयरपोर्ट पर PM मोदी को विदा करते दिखे नीतीश
पटना एयरपोर्ट पर उस समय खास नज़ारा दिखा जब शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस दिल्ली जा रहे थे. उन्हें विदा करने खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. इस दौरान एक पल ऐसा आया जब नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के पैर छूने की कोशिश की.

इसे भी पढ़ें-समाहरणालय में शुरू होंगी भोजन-पेयजल सेवाएं, जीविका करेगी संचालन

