Bihar Crime : हाजीपुर शहर में मंगलवार रात अचानक हालात तनावपूर्ण हो गए, जब नगर थाना क्षेत्र के कोनहारा घाट के पास दो पक्षों के बीच हुआ विवाद हिंसा में बदल गया. पहले आपसी कहासुनी हुई, इसके बाद मारपीट शुरू हो गई और अंत में गोली चलने की घटना सामने आई.
इस झड़प में कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों गुटों के बीच ‘सूखे नशे’ से जुड़े लेन-देन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. इसी पुराने तनाव ने मंगलवार रात हिंसक रूप ले लिया.
घायल युवकों में से एक ने पुलिस को बताया कि वह रात करीब नौ बजे दवा खरीदने के लिए घर से निकला था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उससे बेवजह उलझना शुरू कर दिया और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान तीन खाली कारतूस बरामद किए गए, जिससे यह साफ हो गया कि मौके पर हथियार का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें-बक्सर ट्रेन में छिनतई, श्रद्धालु घायल और महिला यात्रियों के साथ छीना-झपटी
इसे भी पढ़ें-अब टोल बकाया हुआ तो न मिलेगी NOC, न होगा फिटनेस सर्टिफिकेट रिन्यू
इसे भी पढ़ें–महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2026: शहरों में ‘कमल’ की सुनामी, बीएमसी से ठाकरे परिवार की विदाई

