Bihar Crime News : बिहार के रोहतास जिले के डुमरिया गांव में रविवार की रात हिंसक घटनाओं ने गांव को दहला दिया. दो प्रॉपर्टी डीलरों को गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान उचैला गांव के रुपेश सिंह और तिलौथू गांव के विनय प्रजापति के रूप में हुई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, घटना का कारण जमीन विवाद था. डुमरिया गांव में विवादित जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच पंचायत चल रही थी. बातचीत के दौरान गुस्सा भड़क गया और देखते ही देखते एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में रुपेश सिंह और विनय प्रजापति को गोली लगी, उनके शरीर पर कई गोलियों के निशान पाए गए. बताया जा रहा है कि इस दौरान लगभग 10–12 राउंड फायरिंग हुई.
परिजनों का आरोप-साजिश के तहत की फायरिंग
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. दोनों मृतक प्रॉपर्टी डीलरों की लाशें उसी कार में मिलीं, जिससे वे तिलौथू से डुमरिया आए थे. परिजनों ने आरोप लगाया कि डुमरिया गांव के पप्पू सिंह ने फोन कर दोनों को बुलाया था, और साजिश के तहत फायरिंग की गई, जिससे दोनों की जान चली गई.
पुलिस का क्या है कहना?
पुलिस का कहना है कि पप्पू सिंह की तरफ से गोलीबारी कर हत्या किए जाने की जानकारी सामने आई है. हालांकि, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. इस दौरान एफएसएल टीम भी मौके पर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी जारी है.
इसे भी पढ़ें-हाजीपुर में दो गुटों की भिड़ंत, लाठी-डंडों के बाद फायरिंग से मचा हड़कंप
इसे भी पढ़ें-बक्सर ट्रेन में छिनतई, श्रद्धालु घायल और महिला यात्रियों के साथ छीना-झपटी
इसे भी पढ़ें-अब टोल बकाया हुआ तो न मिलेगी NOC, न होगा फिटनेस सर्टिफिकेट रिन्यू

