Bihar Crime : भागलपुर जिले में धमकी भरी कॉल से कारोबारियों में दहशत है. मामला नवगछिया के ढोलबज्जा बाजार की है. कुछ अज्ञात लोगों द्वारा जेल में बंद कुख्यात के नाम का इस्तेमाल कर कथित तौर पर रंगदारी मांगे जाने का आरोप लगाया है. कारोबारियों में इसको लेकर नाराजगी और भय का माहौल बन गया है. बताया जा रहा है कि बाजार के पांच व्यवसायियों को फोन कॉल के जरिए प्रत्येक से पांच–पांच लाख रुपये की मांग की गई है, हालांकि पुलिस स्तर पर मामले की जांच जारी है.
जेल में बंद होने के बावजूद नाम का इस्तेमाल
जानकारी के अनुसार, हत्या के एक मामले में कख्यात और उसका पिता फिलहाल जेल में सजा काट रहे हैं. इसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा उसके नाम का सहारा लेकर धमकी दिए जाने की चर्चा बाजार में है. इस बात को लेकर व्यवसायियों के बीच तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें-पटना सिटी की तंग गली में मौत का तांडव, युवक को घेरकर मार डाला, दोस्त घायल
फोन कॉल से डराने की बात सामने आई
पीड़ित बताए जा रहे व्यवसायियों का कहना है कि कॉल करने वालों ने खुद को जेल में बंद कुख्यात से जुड़ा बताया और बातचीत के दौरान गंभीर परिणाम की बात कही. कथित तौर पर डर पैदा करने के लिए फोन पर किसी व्यक्ति से बात भी कराई गई, जिसे कुख्यात का नाम बताया जा रहा था. इन कॉल्स के बाद व्यापारियों में असुरक्षा बढ़ गई.
पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल
घटना के बाद ढोलबज्जा बाजार के दुकानदारों में नाराजगी देखी गई. व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने रंगदारी से जुड़े कॉल की जानकारी थाना को दी थी, लेकिन प्रारंभिक स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई होती नहीं दिखी. इसी को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
बाजार बंद कर जताया विरोध
मामले के विरोध में सोमवार को ढोलबज्जा बाजार के दुकानदारों ने सामूहिक रूप से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. इसके बाद सभी व्यापारी थाना पहुंचे और वहां प्रदर्शन करते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने तथा मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की.
जांच का आश्वासन
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया है. संदिग्ध कॉल्स की कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तथ्यों की पड़ताल की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जांच पूरी होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता
फिलहाल इस कथित घटना से ढोलबज्जा बाजार के व्यवसायियों में चिंता और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है. व्यापारी वर्ग का कहना है कि जब तक स्थिति स्पष्ट नहीं होती और ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक डर का माहौल बना रहेगा.
इसे भी पढ़ें-पटना में रात को निकली महिला घर नहीं लौटी, गोली मारकर हत्या
इसे भी पढ़ें-पहले चोर ने होटल में भरपेट खाए रसगुल्ले; फिर उड़ा ले गए नकदी-सामान

