Bihar Crime : पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मुरादपुर मोहल्ले में हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं. मृतका की पहचान जहानाबाद निवासी माला देवी (40) के रूप में हुई है. पुलिस इस हत्या को निजी कारणों से जुड़ा मामला मानकर जांच आगे बढ़ा रही है.
रास्ते पर अकेली रहने की वजह से बनाया निशाना
पुलिस सूत्रों के मुताबिक माला देवी रविवार को अपने बेटे और बेटी के साथ जहानाबाद से पटना आई थीं. वे बभनपुरा इलाके में अपने रिश्तेदार के घर रुकी हुई थीं. देर शाम माला देवी अकेले फुलवारी शरीफ की ओर निकल गईं. इसी दौरान मुरादपुर के सोनार रोड के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगते ही वह सड़क पर गिर पड़ीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
घटना स्थल उनके पति द्वारा संचालित होटल से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर बताया जा रहा है. मृतका के पति सुबोध शर्मा बभनपुरा क्षेत्र में होटल व्यवसाय से जुड़े हैं. वारदात के समय महिला के बच्चे रिश्तेदारों के घर ही मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-पहले चोर ने होटल में भरपेट खाए रसगुल्ले; फिर उड़ा ले गए नकदी-सामान
गोली की आवाज से मचा हड़कंप
रात के समय अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए. थोड़ी ही देर में यह खबर फैल गई कि एक महिला की हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही जानीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की गई.
मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी
घटना की सूचना पर सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह और फुलवारी शरीफ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच से जुड़े आवश्यक निर्देश दिए. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स पटना भेजा गया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साफ होगा कि गोली कितनी दूरी से चलाई गई और वारदात के समय परिस्थितियां क्या थीं.
फॉरेंसिक और तकनीकी जांच तेज
हत्या के खुलासे के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम को भी जांच में शामिल किया गया है. घटनास्थल से कारतूस के खोखे, खून के नमूने और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि अपराधियों की गतिविधियों का सुराग मिल सके.
तकनीकी अनुसंधान के तहत कॉल डिटेल रिकॉर्ड, मोबाइल लोकेशन और पारिवारिक संपर्कों की भी जांच की जा रही है.
लूट नहीं, आपसी विवाद की आशंका
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में लूटपाट या किसी अन्य आपराधिक मंशा के संकेत नहीं मिले हैं. महिला के शरीर पर सिर्फ गोली के निशान पाए गए हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हत्या के पीछे कोई पुरानी रंजिश या निजी विवाद हो सकता है.
फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. परिजनों और नजदीकी लोगों से पूछताछ जारी है. अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली जाएगी.
इसे भी पढ़ें-शादी के 5 महीने बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पर लगा हत्या का आरोप

