Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनजर जिले में कानून-व्यवस्था और आदर्श आचार संहिता के पालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने निगरानी तेज कर दी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत के निर्देश पर एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम) द्वारा शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक वाहनों की सघन जांच की जा रही है.
चुनाव अवधि के दौरान 50 हजार रुपये से अधिक नकद राशि लेकर चलने पर रोक लगाई गई है. यदि कोई व्यक्ति निर्धारित सीमा से अधिक राशि के साथ पकड़ा जाता है तो उसे इसके स्रोत और उपयोग का ठोस प्रमाण देना अनिवार्य होगा. चुनावी पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है.
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि हथियार, शराब, नशीले पदार्थ या अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की ढुलाई पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. जांच के दौरान अब तक बड़ी संख्या में वाहनों की तलाशी ली गई है और संदिग्ध मामलों की जानकारी संबंधित प्राधिकारियों को भेजी जा रही है. अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे चुनाव आचार संहिता का पालन करें और जांच कार्य में सहयोग दें.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर में शस्त्र जब्ती तेज करने और क्षेत्र-बदर अपराधियों पर सख्त निगरानी के निर्देश
कम मतदान वाले इलाकों में चलेगा विशेष मतदाता जागरूकता अभियान, वोटर स्लिप वितरण पर जोर
बुडको ने जमा की 8.26 करोड़ की राशि, पंपिंग स्टेशन निर्माण को अब सिर्फ NOC का इंतजार

