Bihar Election 2025 Phase 1 Voting : बिहार में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग जारी है. मुंगेर, सिवान और कई अन्य जिलों से मतदान के बीच तनाव और झड़प की खबरें मिली हैं.
मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के टेटिया बंबर प्रखंड के भंडार स्थित बूथ संख्या 227 पर विवाद बढ़ गया. यहां पत्थरबाजी और पुलिस से झड़प की घटना हुई. पुलिस ने मौके से छह युवकों को हिरासत में लिया है. डीएसपी अनिल कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार और पुलिस बल घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं.

सिवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के खड़सरा गांव में भी हिंसा की खबर है. चुनावी रंजिश में एक युवक को वोट देने से रोका गया और चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल युवक पिंटू सिंह (30 वर्ष), पिता राजकुमार सिंह हैं. यह घटना उत्क्रमित मध्य विद्यालय खड़सरा के मतदान केंद्र संख्या 377 पर हुई.
इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और ललन सिंह जैसे कई दिग्गज नेताओं ने मतदान किया. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुबह 9 बजे तक 13.13% मतदान दर्ज किया गया था, जो 11 बजे तक बढ़कर 27.65% तक पहुंच गया.
बिहार आज विकास के लिए वोट कर रहा है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अररिया की जनसभा में कहा कि बिहार आज विकास के लिए वोट कर रहा है. उन्होंने कहा, “सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें दिख रही हैं. बिहार के युवाओं में उत्साह साफ झलक रहा है. जिन्होंने अब तक वोट नहीं दिया है, वे जल्द मतदान करें. पूरे बिहार से एक ही आवाज आ रही है—‘फिर एक बार NDA सरकार.’”
फारबिसगंज की सभा में उन्होंने 1990 से 2005 तक के ‘जंगलराज’ का जिक्र करते हुए कहा कि उन 15 वर्षों में बिहार को बर्बादी झेलनी पड़ी.
भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने डाला वोट
भोजपुरी अभिनेता और भाजपा नेता पवन सिंह ने अपने गांव जोकहरी के बूथ संख्या 152 पर मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, “मैं विकास के नाम पर वोट कर रहा हूं.” चुनाव प्रचार के दौरान पवन सिंह और राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव के बीच तीखी बयानबाजी भी देखी गई थी.
इसे भी पढ़ें-पहले चरण की वोटिंग आज, 121 सीटों पर होगा फैसला, दिग्गज नेताओं की किस्मत EVM में होगी कैद

