Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. महागठबंधन की प्रमुख पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने गुरुवार देर रात राज्य सरकार के कई वरीय अधिकारियों पर मतगणना को प्रभावित करने का गंभीर आरोप लगाया है.
राजद का आरोप—‘काउंटिंग धीमी करने का दिया जा रहा निर्देश’
राजद के आधिकारिक एक्स हैंडल से किए गए पोस्ट में कहा गया कि पटना स्थित कुछ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिला पदाधिकारियों को गुप्त निर्देश दिए जा रहे हैं. पार्टी ने आरोप लगाया कि जिन सीटों पर राजद की बढ़त दिख रही है, वहां जानबूझकर काउंटिंग की गति धीमी करने का आदेश दिया गया है, जबकि जहां एनडीए आगे है, वहां तुरंत परिणाम घोषित करने के निर्देश हैं ताकि मीडिया में एनडीए की बढ़त की छवि बनाई जा सके.
पटना में बैठे कुछ वरीय पदाधिकारियों द्वारा जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है कि जहाँ भी राजद का स्पष्ट बहुमत दिखाई दे, वहाँ काउंटिंग धीमा कर दिया जाए तथा जहाँ NDA की बढ़त दिखाई दे, वहाँ तुरंत रिजल्ट घोषित कर दिया जाए ताकि रिजल्ट में एनडीए को बढ़त दिखाकर गोदी मीडिया की…
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 13, 2025
पोस्ट में लिखा गया—“ऐसे पदाधिकारियों की पहचान कर ली गई है, उन्हें चेतावनी दी जाती है कि अपनी कार्यशैली सुधारें, अन्यथा कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें.”
राबड़ी आवास पर तेजस्वी की हाई लेवल मीटिंग
इस पोस्ट से कुछ घंटे पहले ही तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के शीर्ष नेताओं की बैठक राबड़ी देवी के आवास पर बुलाई थी. बैठक में भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और राजद के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में काउंटिंग डे की रणनीति और संभावित प्रशासनिक हस्तक्षेप पर चर्चा हुई.
एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त, महागठबंधन के लिए मुश्किलें
अब तक आए सभी एग्जिट पोल्स में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. करीब 17 से अधिक सर्वेक्षणों में दावा किया गया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार एक बार फिर लौट सकती है, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में कांटे की टक्कर की बात कही गई है.
इसे भी पढ़ें-काउंटिंग से पहले राबड़ी आवास में सियासी मंथन, तेजस्वी ने बुलाई बैठक

