13.1 C
Delhi
Wednesday, December 31, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar IAS Transfer : दुष्कर्म केस में IAS संजीव हंस बरी, मिली नयी जिम्मेदारी, 10 आईएएस अधिकारियों का तबादला

Bihar IAS Transfer : बिहार सरकार के ताजा IAS तबादले में 1997 बैच के वरिष्ठ अधिकारी संजीव हंस की नई तैनाती सबसे ज्यादा चर्चा में है. दुष्कर्म मामले में बरी हो चुके संजीव हंस को राजस्व एवं पर्षद विभाग में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके पुराने मामलों और मौजूदा पोस्टिंग को लेकर प्रशासनिक व राजनीतिक हलकों में बहस तेज हो गई है.

Bihar IAS Transfer: बिहार सरकार ने मंगलवार को प्रशासनिक ढांचे में एक साथ कई अहम पदों पर बदलाव करते हुए IAS अधिकारियों की नई तैनाती का आदेश जारी किया. इस आदेश के तहत 10 अधिकारियों को अलग-अलग विभागों और प्रमंडलों में जिम्मेदारी सौंपी गई है. तबादला सूची सामने आते ही यह सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया से आगे निकलकर चर्चा का विषय बन गई.

संजीव हंस की नई तैनाती पर सबसे ज्यादा नजर

इस सूची में 1997 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी संजीव हंस का नाम सबसे अधिक सुर्खियों में रहा. सरकार ने उन्हें राजस्व एवं पर्षद विभाग में अपर सदस्य नियुक्त किया है. यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब वे मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में जांच एजेंसियों के दायरे में हैं और पूर्व में एक गंभीर आपराधिक मामले में अदालत से बरी हो चुके हैं. इसी वजह से उनकी पोस्टिंग को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखी जा रही हैं.

विजयलक्ष्मी एन को अहम विभाग की जिम्मेदारी

1995 बैच की IAS अधिकारी विजयलक्ष्मी एन को योजना एवं विकास विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. वे इससे पहले पशुपालन विभाग में इसी स्तर पर कार्यरत थीं. नई तैनाती के साथ उन्हें बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसाइटी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. वे वरिष्ठ IAS अधिकारी डॉ. एस. सिद्धार्थ की पत्नी हैं.

सेंथिल कुमार और पंकज कुमार का तबादला

2011 बैच के IAS अधिकारी सेंथिल कुमार को गन्ना उद्योग विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. वे अब तक योजना एवं विकास विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वहीं 1997 बैच के IAS अधिकारी पंकज कुमार को ग्रामीण विकास विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. इससे पहले वे कृषि विभाग में तैनात थे.

चार प्रमंडलों में बदली प्रशासनिक कमान

सरकार ने चार प्रमंडलों के आयुक्त भी बदल दिए हैं. 2000 बैच के IAS अधिकारी प्रेम सिंह मीणा को राजस्व एवं पर्षद विभाग से हटाकर मुंगेर प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. 2005 बैच के IAS अधिकारी मनीष कुमार को सारण प्रमंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसके अलावा 2008 बैच के IAS अधिकारी गिरिवर दयाल सिंह को तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर का आयुक्त नियुक्त किया गया है. वहीं 2010 बैच के IAS अधिकारी अवनीश कुमार सिंह को भागलपुर प्रमंडल का नया आयुक्त बनाया गया है.

चार अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार

इस प्रशासनिक फेरबदल में चार IAS अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी दी गई हैं. नगर विकास एवं आवास विभाग में पदस्थ संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी को अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. उनके पास पहले से मेट्रो रेल निगम लिमिटेड, एससी-एसटी कल्याण विभाग और महादलित विकास मिशन का अतिरिक्त प्रभार है.

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी महेंद्र कुमार (2011 बैच) को खेल सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव अमित कुमार पांडेय (2014 बैच) को बिहार चिकित्सा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं राज्य परिवहन आयुक्त IAS आरिफ अहसन (2017 बैच) को खेल निदेशक बनाया गया है.

फिर चर्चा में संजीव हंस

संजीव हंस से जुड़े मामलों में पूर्व में पटना पुलिस को आय से अधिक संपत्ति और कथित ब्लैक मनी से जुड़े कई सुराग मिले थे. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय समेत अन्य एजेंसियों ने कार्रवाई शुरू की थी. जांच के दौरान चार शहरों में 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई थी, जिनमें उनसे और गुलाब यादव से जुड़े परिसर शामिल थे. इन मामलों की जांच फिलहाल जारी है.

इसी पृष्ठभूमि में संजीव हंस को मिली नई जिम्मेदारी ने इस तबादला सूची को और ज्यादा संवेदनशील और चर्चित बना दिया है.

इसे भी पढ़ें-पटना के पास बड़ा हादसा; मालगाड़ी की चपेट में आने से गेटमैन की दर्दनाक मौत

इसे भी पढ़ें-14 जनवरी को छोड़ बाकी तारीखों की BPSC AEDO परीक्षा स्थगित

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
17 ° C
17 °
17 °
63 %
2.1kmh
0 %
Wed
17 °
Thu
24 °
Fri
24 °
Sat
24 °
Sun
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here