13.1 C
Delhi
Friday, November 28, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड का नया दौर शुरू, पछुआ हवा से बढ़ेगी कनकनी — कई जिलों में अलर्ट जारी

Bihar Ka Mausam: बिहार में पछुआ हवा के चलते कनकनी तेज़ हो गई है और तापमान अचानक गिरने लगा है. मौसम विभाग ने छह जिलों पर विशेष अलर्ट जारी करते हुए ठंड से बचाव की सलाह दी है.

Bihar Ka Mausam: बिहार में मौसम का मिजाज बदलते ही ठिठुरन अचानक तेज हो गई है. सुबह–शाम की ठंड में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और हवा में सिहरन साफ महसूस की जा रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य में पछुआ हवा के सक्रिय होते ही तापमान तेजी से नीचे जा सकता है. कई जिलों में ठंड के असर को लेकर लोगों को सावधानी अपनाने की सलाह दी गई है. विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में मौसम और कठोर हो सकता है तथा ठंड का दौर लंबा खिंच सकता है.

छह जिलों पर सबसे ज्यादा खतरा, पछुआ हवा की रफ्तार तेज

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, अररिया, शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी जिलों में पछुआ हवा की गति सबसे अधिक रहने की संभावना है. उत्तर–पश्चिम से आने वाली हवा लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, जिससे कनकनी और ज्यादा महसूस होगी. जेट स्ट्रीम के सक्रिय होने और हवा की दिशा बदलने को ठंड बढ़ने की मुख्य वजह बताया गया है. विभाग ने यह भी कहा कि सुबह व शाम को घने कोहरे की स्थिति बन सकती है, जिससे यातायात प्रभावित होने के आसार हैं.

धूप से मिली राहत, लेकिन रात का पारा लगातार गिरा

पिछले 24 घंटों के आंकड़ों में सामने आया कि औरंगाबाद में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दिन में धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन सुबह और रात के समय कोहरे ने हालत कठिन बनाए रखे. सड़क मार्ग पर विजिबिलिटी कम रहने की वजह से आवाजाही प्रभावित रही और लोगों को वाहन धीमी गति से चलाने की सलाह दी गई. विभाग का कहना है कि रात के तापमान में अभी और गिरावट संभावित है.

तीन दिन और बढ़ेगी ठंड, पटना में भी पारा नीचे आने के संकेत

मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले तीन दिनों तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में गिरावट का क्रम जारी रहेगा और दिसंबर के पहले सप्ताह में सर्दी की तीव्रता और बढ़ सकती है. राजधानी पटना में भी अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज किए जाने की उम्मीद है. पछुआ हवा और कोहरे की दोहरी मार के कारण सुबह व शाम की दिक्कतें बढ़ सकती हैं और जनजीवन पर इसका स्पष्ट प्रभाव पड़ने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें-

भागलपुर में 13 दिसंबर को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत, न्यायालय परिसर में सुलझेंगे मामले

भागलपुर जिला युवा उत्सव का हुआ शुभारंभ, कला-संस्कृति और प्रतिभा का हुआ संगम

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
19 ° C
19 °
19 °
72 %
2.1kmh
0 %
Fri
26 °
Sat
27 °
Sun
27 °
Mon
27 °
Tue
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here