8.1 C
Delhi
Monday, January 26, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Ka Mausam : बिहार में सर्दी का असर कमजोर, धूप ने संभाली कमान

Bihar Ka Mausam: बिहार में मौसम ने करवट ले ली है और ठंड की तीव्रता अब कम होती दिख रही है. दिन में तेज धूप से लोगों को राहत मिल रही है, जबकि रात में ठंड अब भी बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल किसी बड़े खतरे के संकेत नहीं हैं.

Bihar Ka Mausam: बिहार में मौसम ने अब धीरे-धीरे संतुलन बनाना शुरू कर दिया है. कई हफ्तों तक घने कोहरे और कंपकंपाती ठंड से जूझने के बाद अब दिन के समय तेज और साफ धूप लोगों को राहत दे रही है. इसकी वजह से कोल्ड डे जैसी परिस्थितियां समाप्त हो चुकी हैं और जनजीवन फिर से सामान्य होता दिख रहा है.

हालांकि, पूरी राहत अभी नहीं मिली है. सुबह और रात के वक्त तापमान अब भी काफी नीचे बना हुआ है, जिससे ठंड की चुभन महसूस की जा रही है. यही कारण है कि लोग इस मौसम को हल्की ठंड और सुहावनी धूप वाला “गुलाबी मौसम” कहने लगे हैं.

धूप निकलते ही घरों से बाहर निकले लोग

कई दिनों तक ठंड और कोहरे के कारण लोग घरों में सीमित थे, लेकिन अब धूप निकलते ही पार्क, सड़कों और बाजारों में चहल-पहल लौट आई है. खासकर बुजुर्ग और बच्चे धूप का भरपूर आनंद लेते नजर आ रहे हैं.
पटना, गया, भागलपुर, मुंगेर और औरंगाबाद समेत दक्षिण बिहार के जिलों में अब कोहरे का असर नगण्य रह गया है. दोपहर के समय धूप इतनी तीखी हो जाती है कि हल्की गर्माहट महसूस होने लगती है.

उत्तर बिहार में अब भी कोहरे की पकड़

उत्तर बिहार के कुछ तराई इलाकों में सुबह के समय कोहरा अब भी परेशानी पैदा कर रहा है. पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जैसे जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी हुई है. हाल ही में मोतिहारी में दृश्यता घटकर करीब 400 मीटर तक पहुंच गई थी, जो कोहरे की तीव्रता को दर्शाता है.

तापमान में बड़ा अंतर

राज्य में अधिकतम तापमान जहां 20 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है, वहीं न्यूनतम तापमान कई जगह 6 से 8 डिग्री के बीच बना हुआ है. भागलपुर के सबौर क्षेत्र में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. दिन और रात के तापमान में इस अंतर की वजह से मौसम का दोहरा असर देखने को मिल रहा है.

फिलहाल कोई मौसम चेतावनी नहीं

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आने वाले एक हफ्ते तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. न तो शीतलहर और न ही कोल्ड डे को लेकर कोई चेतावनी जारी की गई है. अगले कुछ दिनों में तापमान स्थिर रहेगा, जबकि उसके बाद दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि 22 जनवरी के बाद उत्तर बिहार से भी घने कोहरे का असर खत्म हो जाएगा. कुल मिलाकर संकेत साफ हैं कि बिहार अब कड़ाके की ठंड के दौर से बाहर निकल रहा है और मौसम धीरे-धीरे राहत भरे चरण में प्रवेश कर रहा है.

इसे भी पढ़ें-दानापुर में 2 तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा और नशीले पदार्थ बरामद

इसे भी पढ़ें-सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2026: 18 जनवरी को होगी प्रवेश परीक्षा, उम्मीदवारों के लिए सिटी स्लिप उपलब्ध

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
17 ° C
17 °
17 °
88 %
3.1kmh
0 %
Mon
25 °
Tue
26 °
Wed
25 °
Thu
26 °
Fri
24 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here