Bihar Ka Mausam: बिहार में मौसम ने अब धीरे-धीरे संतुलन बनाना शुरू कर दिया है. कई हफ्तों तक घने कोहरे और कंपकंपाती ठंड से जूझने के बाद अब दिन के समय तेज और साफ धूप लोगों को राहत दे रही है. इसकी वजह से कोल्ड डे जैसी परिस्थितियां समाप्त हो चुकी हैं और जनजीवन फिर से सामान्य होता दिख रहा है.
हालांकि, पूरी राहत अभी नहीं मिली है. सुबह और रात के वक्त तापमान अब भी काफी नीचे बना हुआ है, जिससे ठंड की चुभन महसूस की जा रही है. यही कारण है कि लोग इस मौसम को हल्की ठंड और सुहावनी धूप वाला “गुलाबी मौसम” कहने लगे हैं.
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/bf88lLAFH2
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) January 15, 2026
धूप निकलते ही घरों से बाहर निकले लोग
कई दिनों तक ठंड और कोहरे के कारण लोग घरों में सीमित थे, लेकिन अब धूप निकलते ही पार्क, सड़कों और बाजारों में चहल-पहल लौट आई है. खासकर बुजुर्ग और बच्चे धूप का भरपूर आनंद लेते नजर आ रहे हैं.
पटना, गया, भागलपुर, मुंगेर और औरंगाबाद समेत दक्षिण बिहार के जिलों में अब कोहरे का असर नगण्य रह गया है. दोपहर के समय धूप इतनी तीखी हो जाती है कि हल्की गर्माहट महसूस होने लगती है.
उत्तर बिहार में अब भी कोहरे की पकड़
उत्तर बिहार के कुछ तराई इलाकों में सुबह के समय कोहरा अब भी परेशानी पैदा कर रहा है. पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जैसे जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी हुई है. हाल ही में मोतिहारी में दृश्यता घटकर करीब 400 मीटर तक पहुंच गई थी, जो कोहरे की तीव्रता को दर्शाता है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/YfA4p76LXI
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) January 15, 2026
तापमान में बड़ा अंतर
राज्य में अधिकतम तापमान जहां 20 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है, वहीं न्यूनतम तापमान कई जगह 6 से 8 डिग्री के बीच बना हुआ है. भागलपुर के सबौर क्षेत्र में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. दिन और रात के तापमान में इस अंतर की वजह से मौसम का दोहरा असर देखने को मिल रहा है.
फिलहाल कोई मौसम चेतावनी नहीं
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आने वाले एक हफ्ते तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. न तो शीतलहर और न ही कोल्ड डे को लेकर कोई चेतावनी जारी की गई है. अगले कुछ दिनों में तापमान स्थिर रहेगा, जबकि उसके बाद दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि 22 जनवरी के बाद उत्तर बिहार से भी घने कोहरे का असर खत्म हो जाएगा. कुल मिलाकर संकेत साफ हैं कि बिहार अब कड़ाके की ठंड के दौर से बाहर निकल रहा है और मौसम धीरे-धीरे राहत भरे चरण में प्रवेश कर रहा है.
इसे भी पढ़ें-दानापुर में 2 तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा और नशीले पदार्थ बरामद
इसे भी पढ़ें-सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2026: 18 जनवरी को होगी प्रवेश परीक्षा, उम्मीदवारों के लिए सिटी स्लिप उपलब्ध

