Bihar News : बिहार के भागलपुर में नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत शहजादपुर पंचायत के अमरी गांव (वार्ड संख्या-7) में सोमवार की शाम एक दर्दनाक अग्निकांड की घटना सामने आई. बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान चूल्हे से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया.
आग की चपेट में आकर चार परिवारों के कच्चे-पक्के मकान पूरी तरह नष्ट हो गए. इस हादसे में पूर्व सरपंच प्रकाश मंडल सहित राजेन्द्र मंडल, घारो मंडल और राधेश्याम मंडल के घर जलकर राख हो गए. घरों में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, नकदी, पशुओं का चारा और रोजमर्रा का सारा सामान आग में स्वाहा हो गया.
स्थानीय लोगों ने तत्काल एकजुट होकर आग बुझाने का प्रयास किया, जिससे आग आसपास के घरों तक नहीं फैल सकी. ग्रामीणों की तत्परता से बड़ा नुकसान टल गया, हालांकि इस अग्निकांड में लाखों रुपये की संपत्ति के नष्ट होने की आशंका जताई जा रही है.
घटना के बाद पीड़ित परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और वे बेघर होकर खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने को मजबूर हैं. पीड़ितों को तत्काल राहत की जरूरत है. पंचायत के मुखिया कैलाश कुमार भारती ने अंचल प्रशासन से अग्निपीड़ितों को शीघ्र मुआवजा और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-ई-केवाईसी और एफआर कार्य को गति देने पर प्रशासन का जोर
इसे भी पढ़ें-बिहार के भागलपुर में प्रशासनिक जिम्मेदारियों के हस्तांतरण पर गरिमामय समारोह

