Bihar News: राजधानी पटना के निकट बाढ़ अनुमंडल से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां मालगाड़ी की चपेट में आने से गेटमैन इंद्रदेव चौहान की मौत हो गई, जिससे उनके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिवार ने इस घटना को गंभीर लापरवाही का परिणाम बताते हुए एनटीपीसी प्रबंधन पर सवाल उठाए हैं.
हादसा कहां हुआ?
मामला बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी थाना क्षेत्र अंतर्गत एमजीआर साइड का है. मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 8 बजे इंद्रदेव चौहान को मालगाड़ी की चपेट में आने की सूचना उनके परिवार को मिली. उन्हें गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ आनंद कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए.
एमजीआर कंपनी में गेटमैन के पद पर कार्यरत थे
इंद्रदेव चौहान रेलवे से सेवानिवृत्त होने के बाद एमजीआर कंपनी में गेटमैन के पद पर कार्यरत थे. अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए ही उनकी मौत हुई. घटना के बाद उनके परिजन हादसे से बेहद आहत हैं और लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
मामले की जांच
हालांकि इस हादसे पर एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में लगी हुई है. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है ताकि हादसे की सच्चाई सामने आ सके.
यह हादसा न केवल एक जीवन की क्षति का मामला है, बल्कि स्थानीय सुरक्षा व्यवस्थाओं और कर्मचारियों की सुरक्षा उपायों पर भी सवाल खड़े करता है.
इसे भी पढ़ें-14 जनवरी को छोड़ बाकी तारीखों की BPSC AEDO परीक्षा

