13.1 C
Delhi
Wednesday, December 31, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar News : बिहटा–सरमेरा फोरलेन खून से लाल; मवेशी लदी पिकअप पलटी, पशु कारोबारी पिता–पुत्र की मौत

Bihar News : शनिवार की सुबह बिहटा–सरमेरा फोरलेन पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने दो जिंदगियां छीन लीं. तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से मवेशी लदी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में पशु व्यवसाय से जुड़े पिता–पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई.

Bihar News : बिहार में बिहटा–सरमेरा फोरलेन एक बार फिर खून से लाल हो गया. शनिवार की अहले सुबह पचरुखिया थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव के पास, ओवरब्रिज के पूरब स्थित मशरूम फैक्ट्री के नजदीक मवेशी लदी एक पिकअप वैन को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

पशु व्यवसाय से जुड़े पिता–पुत्र की मौके पर मौत

इस दर्दनाक हादसे में पशु व्यवसाय से जुड़े हरगौरी यादव (55) और उनके पुत्र वीरबल यादव (20) की घटनास्थल पर ही जान चली गई. दोनों देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरनीसिधो गांव के निवासी बताए गए हैं. वे दुधारू पशुओं को लेकर बक्सर से देवघर की ओर जा रहे थे.

मवेशियों की भी मौत, दो लोग गंभीर घायल

हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिकअप में लदी एक गाय और एक भैंस की भी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गाय और एक बछड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क पर बिखरे मवेशी और क्षतिग्रस्त वाहन देख लोगों की भीड़ जुट गई.
पिकअप चालक कन्हैया कुमार (22) और मदन कुमार (38) हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को नजदीकी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी खंगाले जा रहे

सूचना मिलते ही पचरुखिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन हटवाया गया, जिसके बाद फोरलेन पर यातायात बहाल हो सका. पुलिस ने फरार अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है.

लगातार हादसों से लोगों में आक्रोश

इधर, स्थानीय लोगों ने बिहटा–सरमेरा फोरलेन पर लगातार हो रहे हादसों पर चिंता जताई है. उनका कहना है कि कोहरे के मौसम में तेज रफ्तार और भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही पर सख्त रोक नहीं लगी तो यह सड़क आगे भी जानलेवा साबित होती रहेगी.

इसे भी पढ़ें-बिजली कनेक्शन कटने का मैसेज आए तो न घबराएं, साइबर ठगों का नया तरीका, डराकर वसूली की कोशिश

इसे भी पढ़ें-ऑनलाइन ठगी में पुलिस ने पाया नया तरीका, अपराधी दूर-दराज से कर रहे हैं ऑपरेशन

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
18 ° C
18 °
18 °
55 %
2.6kmh
0 %
Wed
22 °
Thu
24 °
Fri
24 °
Sat
25 °
Sun
24 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here