20 C
Delhi
Saturday, January 10, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar News : सीएम नीतीश से ज्यादा अमीर दोनों डिप्टी सीएम, करोड़ों की संपत्ति के साथ रखते हैं रिवॉल्वर

Bihar News : साल 2026 की शुरुआत में बिहार सरकार के मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक किया है. इस खुलासे में सामने आया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा संपत्ति दोनों डिप्टी सीएम के पास है. इतना ही नहीं, उपमुख्यमंत्रियों ने रिवॉल्वर समेत हथियार रखने की जानकारी भी दी है.

Bihar News : साल 2026 की शुरुआत के साथ ही बिहार सरकार के मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का विवरण सार्वजनिक कर दिया है. इस घोषणा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पूरी कैबिनेट की संपत्ति सामने आई है. खास बात यह है कि दोनों उपमुख्यमंत्री—सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा—मुख्यमंत्री से अधिक संपत्ति के मालिक निकले हैं. दोनों डिप्टी सीएम के पास लाइसेंसी हथियार भी दर्ज हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपत्ति

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुल संपत्ति 1.65 करोड़ रुपये आंकी गई है. उनके पास नकद के रूप में 20,552 रुपये हैं. चल संपत्ति की कीमत 17.66 लाख रुपये और अचल संपत्ति 1.48 करोड़ रुपये है.

सीएम के पास 2015 मॉडल की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार है, जिसकी अनुमानित कीमत 11.32 लाख रुपये बताई गई है. इसके अलावा उनके पास 10 गाय और 13 बछड़े हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 1.45 लाख रुपये है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नीतीश कुमार ने अपने विवरण में बताया है कि उनके तीन अलग-अलग बैंक खातों में कुल 57,766 रुपये जमा हैं. आभूषणों में दो सोने की और मोती जड़ी एक चांदी की अंगूठी शामिल है, जिनकी कीमत करीब 2.03 लाख रुपये है. अचल संपत्ति के रूप में उनके नाम दिल्ली के द्वारका में एक फ्लैट है. पटना में उनका कोई निजी आवास नहीं है और वे सरकारी आवास में रहते हैं.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की संपत्ति

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की कुल संपत्ति 6.38 करोड़ रुपये है. उनके पास एक लाख रुपये से अधिक नकद राशि है. चल संपत्ति 1.18 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 5.20 करोड़ रुपये की है.

सम्राट चौधरी और उनकी पत्नी के पास 20-20 लाख रुपये के आभूषण हैं. उनके पास 2 लाख रुपये की रिवॉल्वर और 4 लाख रुपये की एनपी बोर राइफल भी दर्ज है.

चार बैंक खातों में उनके नाम 17.44 लाख रुपये जमा हैं, जबकि उनकी पत्नी के पांच खातों में 6.41 लाख रुपये हैं. इसके अलावा 7 लाख रुपये की बोलेरो गाड़ी है. बॉन्ड, डिबेंचर और बीमा योजनाओं में करीब 51.68 लाख रुपये का निवेश किया गया है. अचल संपत्ति के तौर पर उनके पास 4.91 करोड़ रुपये की जमीन-जायदाद है.

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की संपत्ति

दूसरे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की संपत्ति सबसे अधिक सामने आई है. उनके पास कुल 8.81 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें 5.13 करोड़ रुपये चल संपत्ति और 3.68 करोड़ रुपये अचल संपत्ति शामिल है.

विजय सिन्हा के पास भी राइफल और रिवॉल्वर है. अचल संपत्ति के रूप में बाढ़, पटना, मोकामा और पुणे में कुल सात स्थानों पर उनके घर और जमीन हैं. उल्लेखनीय है कि संपत्ति के मामले में उनकी पत्नी उनसे भी अधिक संपन्न हैं.

इसे भी पढ़ें-दिल्ली में लालू और यूरोप ट्रिप पर तेजस्वी; तेज प्रताप यादव पहुंचे राबड़ी आवास, क्या रही वजह?

इसे भी पढ़ें-हावड़ा–जोधपुर सुपरफास्ट में 1 किलो सोना लूट: जांच में फंसी रेल पुलिस, 4 GRP निलंबित

इसे भी पढ़ें-दुष्कर्म केस में IAS संजीव हंस बरी, मिली नयी जिम्मेदारी, 10 आईएएस अधिकारियों का तबादला

इसे भी पढ़ें-14 जनवरी को छोड़ बाकी तारीखों की BPSC AEDO परीक्षा स्थगित

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
21.6 ° C
21.6 °
21.6 °
27 %
4.3kmh
52 %
Sat
22 °
Sun
24 °
Mon
23 °
Tue
23 °
Wed
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें