Bihar News : भभुआ थाना क्षेत्र के सिवों गांव स्थित नहर में शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. नहर में शव तैरते देख ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.
मृतक की पहचान सिवों गांव निवासी नचकु तिवारी के 42 वर्षीय पुत्र सुधाकर तिवारी के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि गांव के उत्तर दिशा में बह रही नहर में शव मिलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गये.
सूचना मिलने के बाद भभुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच हर बिंदु पर की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-18 जनवरी को होगी प्रवेश परीक्षा, उम्मीदवारों के लिए सिटी स्लिप उपलब्ध

