Bihar News : पश्चिम चंपारण जिला के बगहा अनुमंडल में पुलिस ने मानव तस्करी से जुड़े एक गंभीर मामले में बड़ी सफलता दर्ज की है. कार्रवाई के दौरान एक महिला और उसके बेटे को पकड़ा गया, जबकि उनके साथ ले जाई जा रही तीन नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
गुप्त सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस को इनपुट मिला था कि नौरंगिया थाना क्षेत्र से कुछ लोग नाबालिग लड़कियों को बहकाकर दूसरे राज्य ले जाने की तैयारी में हैं. सूचना को गंभीर मानते हुए पुलिस ने पहले इसकी पुष्टि कराई और फिर विशेष टीम का गठन किया. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, स्थानीय थाना पुलिस, महिला पुलिसकर्मियों और एक सामाजिक संस्था के प्रतिनिधियों को मिलाकर संयुक्त कार्रवाई की योजना बनाई गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
छापेमारी में मां-बेटा गिरफ्तार, बच्चियां सुरक्षित
तैयार टीम ने हरदिया चाती इलाके में घेराबंदी कर संदिग्धों को रोका. जांच के दौरान तीनों नाबालिग लड़कियों को उनके कब्जे से मुक्त कराया गया. वहीं मौके से नियोती देवी और उसका पुत्र नागेश भूइया को गिरफ्तार किया गया, जो पश्चिम बंगाल के पश्चिम वर्धमान जिले के रहने वाले बताए गए हैं. पूछताछ में सामने आया कि दोनों मिलकर बच्चियों को तस्करी के इरादे से ले जा रहे थे.
इस मामले में सामाजिक संस्था के संचालक की लिखित शिकायत के आधार पर नौरंगिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और रेलवे यात्रा से जुड़े दस्तावेज भी जब्त किए गए.
कार्रवाई पूरी होने के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बरामद नाबालिग बच्चियों को फिलहाल संरक्षण गृह में रखा गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और इससे जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-बगहा व रामनगर में बैंकों की सुरक्षा बढ़ी, पुलिस की मोबाइल टीमें संभालेंगी मोर्चा

