19.1 C
Delhi
Monday, January 26, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar News: भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, डीजे के शोर में बन रहा था अवैध हथियार, 5 गिरफ्तार

Bihar News: भागलपुर गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. कहलगांव के अमडंडा थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के मकान पर पुलिस ने दो राज्यों की एसटीएफ की मदद से मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में पांच अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है.

Bhagalpur News: भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. पुलिस ने दो राज्यों की एसटीएफ की मदद से कहलगांव के अमडंडा थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस दौरान पुलिस ने अर्धनिर्मित हथियार और बनाने के उपकरणों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें मकान का मकान मालिक भी शामिल है, जिसमें यह मिनी गन फैक्ट्री चल रही थी. गिरफ्तार आरोपितों में तीन मुंगेर जिला, एक खगड़िया जिला का रहने वाला है. वहीं, पुलिस नक्सली कनेक्शन और अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच कर रही है. डीजे के शोर पर गन फैक्ट्री में हथियार बनाने का काम हो रहा है. पुलिस की कार्रवाई में 15 अर्धनिर्मित पिस्टल, 10 निर्मित बैरल, एक बड़ी लेथ मशीन, एक विलिंग मनीश, एक ड्रीलिंग मशीन बरामद किये गये हैं.

गिरफ्तार लोगों में जानें कौन कहां के है?

पुलिस ने मकान मालिक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में आदमपुर मुंगेर निवासी महेंद्र यादव का पुत्र रंजीत यादव उर्फ बादल, मुंगेर कोतवाली थाना के शादीपुर के राजेंद्र ठाकुर का पुत्र अनूप कुमार, मुंगेर मुफसिल थाना के शिवगंज निवासी सउदी मंडल का पुत्र राजेश मंडल, खगड़िया जिले के खजौली थाना क्षेत्र के हरिपुरा गांव निवासी राजेश श्याम सिंह का पुत्र सोनू कुमार, अमडंडा थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी मकान मालिक महेंद्र मंडल का पुत्र शिवनंदन मंडल है.

पुलिस को किस तरह की है आशंका?

पुलिस को इस बात की आशंका है कि पश्चिम बंगाल और बिहार में नक्सलबादी आंदोलन में सक्रिय लोगों की देख-रेख में उक्त गन फैक्ट्री को संचालित किया जाता था. भागलपुर पुलिस मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता में एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि बाहर से रॉ-मैटेरियल मंगवाया जाता था और यहां हथियार का निर्माण कर आपूर्ति की जाती थी. पांचों गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस सघन पूछताछ कर रही है.

जानें क्या बोले एसएसपी?

पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि मिनी गन फैक्ट्री स्थापित करने की मंशा क्या थी. हथियार की आपूर्ति कहां की जानी थी. जिन उपकरणों को स्थापित किया गया था, वे उपकरण कहां से लाये गये थे. एसएसपी ने मिनी गन फैक्ट्री के नक्सली कनेक्शन के सवाल पर कहा कि पुलिस छानबीन कर रही है.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
23 ° C
23 °
23 °
49 %
3.6kmh
39 %
Mon
22 °
Tue
25 °
Wed
25 °
Thu
26 °
Fri
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें