13.1 C
Delhi
Wednesday, December 31, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar News : जमुई में चौंकाने वाला पोस्टर; चिराग के जीजा सांसद अरुण भारती को बताया गया लापता!

Bihar News: जमुई शहर में उस वक्त हलचल मच गई, जब सांसद अरुण भारती के नाम से ‘लापता’ लिखा पोस्टर सामने आया. कॉलेज गेट पर दिखे पोस्टर ने स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा और चर्चा तेज हो गई. मामले की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पोस्टर हटवा दिया गया है.

Bihar News : बिहार के जमुई शहर में बुधवार की सुबह सामान्य नहीं रही. केके कॉलेज परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर एक पोस्टर नजर आते ही माहौल बदल गया. सुबह की सैर पर निकले लोगों ने जब पोस्टर पढ़ा तो वे ठिठक गए. देखते ही देखते वहां रुकने वालों की संख्या बढ़ने लगी और कुछ ही देर में यह मामला इलाके की सबसे बड़ी चर्चा बन गया.

‘लापता’ लिखे पोस्टर से उठे कई सवाल

कॉलेज गेट पर चिपकाए गए पोस्टर में जमुई से सांसद अरुण भारती का जिक्र करते हुए उन्हें लापता बताया गया था. पोस्टर किसने लगाया और इसके पीछे मंशा क्या है, इस बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. पोस्टर दिखने के बाद स्थानीय लोगों के बीच तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं. कोई इसे राजनीतिक विरोध का तरीका मान रहा है तो कोई इसे किसी शरारती तत्व की करतूत बता रहा है.

सुबह के समय कॉलेज गेट पर लोग रुक-रुककर पोस्टर को पढ़ते नजर आए. कई लोगों ने मोबाइल फोन से तस्वीरें लीं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर दीं. इसके बाद यह मामला कॉलेज परिसर तक सीमित न रहकर पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया.

प्रशासन हरकत में, पोस्टर हटाकर शुरू हुई जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया. पुलिस ने कॉलेज गेट से पोस्टर हटवाया और यह जानने की कोशिश शुरू कर दी कि पोस्टर कब लगाया गया और इसके पीछे कौन लोग हैं. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि पोस्टर लगाने वालों की पहचान की जा सके.

राजनीतिक पृष्ठभूमि के चलते बढ़ी संवेदनशीलता

गौरतलब है कि जमुई सांसद अरुण भारती, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बहनोई हैं. ऐसे में सांसद के नाम से इस तरह का पोस्टर सामने आना राजनीतिक रूप से भी संवेदनशील माना जा रहा है. इसी वजह से यह मामला राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

फिलहाल सांसद के लापता होने को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस और प्रशासन पूरे मामले की तह तक जाने में जुटे हैं और जांच पूरी होने के बाद स्थिति स्पष्ट होने की बात कही जा रही है.

इसे भी पढ़ें-दुष्कर्म केस में IAS संजीव हंस बरी, मिली नयी जिम्मेदारी, 10 आईएएस अधिकारियों का तबादला

इसे भी पढ़ें-14 जनवरी को छोड़ बाकी तारीखों की BPSC AEDO परीक्षा स्थगित

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
18 ° C
18 °
18 °
55 %
2.6kmh
0 %
Wed
22 °
Thu
24 °
Fri
24 °
Sat
25 °
Sun
24 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here