Bihar News : कैमूर के मोहनिया में आयोजित पुलिस अवर निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया. परीक्षा के दौरान मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान डीएसपी ने केंद्रों पर तैनात पुलिस बल, अभ्यर्थियों की सघन जांच प्रक्रिया, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता तथा परीक्षा कक्षों में अनुशासन की स्थिति की बारीकी से समीक्षा की. उन्होंने केंद्राधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षा की गोपनीयता और पारदर्शिता से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई.
परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की कड़ी तलाशी के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया. डीएसपी ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के बाद सुबह 9:30 बजे के पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई.
इस दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास संचालित कई साइबर कैफे नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए. आशंका जताई गई कि इन कैफे के माध्यम से अनुचित गतिविधियों को अंजाम दिया जा सकता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए परीक्षा अवधि तक कई साइबर कैफे बंद करा दिए.
डीएसपी प्रदीप कुमार ने कहा कि पुलिस निरीक्षक भर्ती परीक्षा को पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-14 जुलाई 2026 तक रेलवन ऐप पर अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3% छूट, जानें डिटेल्स

