Bihar RERA : बिहार में फ्लैट या प्लॉट खरीदने वाले लोगों के लिए अब एक बड़ी सुविधा शुरू हो गई है.
अब यह आसानी से देखा जा सकता है कि कौन सा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट भरोसेमंद है और किस बिल्डर की प्रगति समय पर हो रही है. बिहार रियल एस्टेट रेगुलरिटी अथॉरिटी (RERA) ने सभी निबंधित प्रोजेक्ट और बिल्डरों की नई रैंकिंग जारी की है, जिसे उनकी वेबसाइट पर एक क्लिक में देखा जा सकता है.
खरीदारी से पहले समझ पाएंगे जोखिम
नई रैंकिंग में यह साफ किया गया है कि कौन-से प्रोजेक्ट में निर्माण समय पर चल रहा है, खरीदारों से प्राप्त राशि सही तरीके से खर्च हो रही है या नहीं और कितनी शिकायतें दर्ज हैं.
इससे घर खरीदने वाले पहले से बेहतर अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रोजेक्ट कितना सुरक्षित है और जोखिम कितना है.
खरीदारों के सामने आएगी सच्चाई
अब तक ज्यादातर खरीदार केवल बिल्डर के दावों पर भरोसा करते थे, लेकिन रेरा की इस नई व्यवस्था से पूरी प्रक्रिया पारदर्शी हो गई है.
तिमाही प्रगति रिपोर्ट (QPR) की नई ऑनलाइन प्रणाली में सभी बिल्डरों को समान फॉर्मेट में जानकारी देना आवश्यक है, जिससे आंकड़े आसानी से समझे जा सकते हैं.
RERA अध्यक्ष का संदेश
रेरा बिहार के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने कहा कि यह पहल घर खरीदारों का भरोसा बढ़ाएगी और बिल्डरों पर समय से और ईमानदारी से काम पूरा करने का दबाव बनेगा. उन्होंने खरीदारों से अपील की है कि जो लोग निबंधित प्रोजेक्ट में बुकिंग करा चुके हैं, वे अपनी जानकारी रेरा की वेबसाइट पर अपडेट करें.
इससे वे अपने प्रोजेक्ट की प्रगति की जानकारी सीधे मोबाइल पर देख सकेंगे.
खरीदार कर सकते हैं तुलना
RERA की नई पहल से खरीदार अब विभिन्न प्रोजेक्ट और बिल्डरों के प्रदर्शन की तुलना कर सकते हैं.
बिहार रियल एस्टेट प्रोजेक्ट क्वालिटी (BRQ) के तहत परियोजनाओं का मूल्यांकन उनके निर्माण की गति, पैसे के सही उपयोग और शिकायतों की स्थिति के आधार पर किया जाता है.
वहीं बिल्डर क्वालिटी (BPQ) उनके अनुभव, सक्रिय प्रोजेक्ट की संख्या और समय पर निर्माण पूरा करने की क्षमता को ध्यान में रखकर तय की जाती है.
इसे भी पढ़ें-बिहार के 82 हजार नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, सक्षमता परीक्षा को लेकर आया अपडेट
इसे भी पढ़ें-बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव की सक्रिय वापसी; 5–6 जनवरी को RJD की बैठक में होंगे बड़े निर्णय
इसे भी पढ़ें-क्या बिखर जाएगा महागठबंधन?, चुनावी नतीजों के बाद बढ़ा तनाव
इसे भी पढ़ें-जदयू कोष के लिए CM नीतीश का योगदान, एक माह की सैलरी दान कर नेताओं से की अपील

