Bihar Road Accident: बिहार के शेखपुरा जिले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब शेखपुरा–चेवाड़ा मार्ग पर मनिंडा गांव के पास ट्रक और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई. भिड़ंत इतनी तेज थी कि ऑटो का ढांचा चकनाचूर हो गया और मौके पर ही चार यात्रियों की मौत हो गई. अस्पताल में उपचार के दौरान एक और घायल ने दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने टूटे हुए ऑटो से घायलों को निकालकर शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के अनुसार, आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं और कई की हालत नाजुक बनी हुई है.
हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में तनाव फैल गया. ग्रामीणों ने प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क पर जाम लगा दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने की कोशिश की और यातायात बहाल करने का प्रयास किया.
इसे भी पढ़ें-
पटना–सोनपुर में बनेगा नया ग्रेटर पटना, 11 शहरों को मिल सकती है सैटेलाइट सिटी की सौगात
10,000 साल बाद फटा इथियोपिया का ज्वालामुखी; भारत की ओर बढ़ती राख पर मौसम विभाग का अलर्ट
बिहार में काली कमाई का खेल; SVU ने धनकुबेर ऑफिसर के करोड़ों की संपत्ति का किया पर्दाफाश

