20 C
Delhi
Saturday, January 10, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Teacher News : बिहार के 82 हजार नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, सक्षमता परीक्षा को लेकर आया अपडेट

Bihar Teacher News : बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए नए साल में बड़ी अपडेट सामने आई है. पांचवीं सक्षमता परीक्षा को लेकर सरकार की ओर से अहम संकेत दिए गए हैं. जल्द ही परीक्षा प्रक्रिया शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.

Bihar Teacher News : नए साल की शुरुआत के साथ ही बिहार के हजारों नियोजित शिक्षकों के लिए राहत भरी जानकारी सामने आई है. राज्य सरकार ने पांचवीं सक्षमता परीक्षा को लेकर संकेत दिए हैं, जिससे लंबे समय से इंतजार कर रहे शिक्षकों को अवसर मिलने वाला है. अनुमान है कि यह परीक्षा जनवरी के अंतिम दिनों या फरवरी की शुरुआत में आयोजित की जा सकती है.

कहां से सामने आई जानकारी?

इस परीक्षा को लेकर जानकारी सत्तारूढ़ दल जेडीयू के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से साझा की गई है. पोस्ट में बताया गया है कि पांचवीं सक्षमता परीक्षा की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. इसे सरकार की ओर से नियोजित शिक्षकों के लिए नए साल का बड़ा अवसर माना जा रहा है, क्योंकि काफी समय से परीक्षा को लेकर असमंजस बना हुआ था.

ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध

परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक शिक्षक निर्धारित पोर्टल sakshamtabihar.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए 1100 रुपये शुल्क तय किया गया है. यह परीक्षा प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक, यानी कक्षा 1 से 12 तक के शिक्षकों के लिए आयोजित होगी. परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी, जिसमें कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. आवेदन या तकनीकी समस्या की स्थिति में सहायता के लिए हेल्पलाइन सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.

फर्जी दस्तावेज वाले शिक्षकों पर शिकंजा

इसी बीच नियोजित शिक्षकों से जुड़ा एक और गंभीर मामला सामने आया है. राज्य में फर्जी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी करने वाले शिक्षकों की पहचान की गई है. निगरानी विभाग की जांच में पता चला है कि कई जिलों में हजारों शिक्षक गलत दस्तावेजों के सहारे नियुक्ति पाए हुए थे.

जांच में उजागर हुए कई तरीके

प्रमाणपत्रों के सत्यापन के दौरान यह सामने आया कि कुछ शिक्षकों ने अपने अंकपत्रों में हेरफेर कर अंक बढ़ाए थे, जबकि कुछ मामलों में किसी अन्य व्यक्ति के नाम और रोल नंबर का इस्तेमाल किया गया. कई दस्तावेजों में पारिवारिक विवरण भी मेल नहीं खा रहा था. इन सभी मामलों में संबंधित जिलों में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें-बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव की सक्रिय वापसी; 5–6 जनवरी को RJD की बैठक में होंगे बड़े निर्णय

इसे भी पढ़ें-क्या बिखर जाएगा महागठबंधन?, चुनावी नतीजों के बाद बढ़ा तनाव

इसे भी पढ़ें-जदयू कोष के लिए CM नीतीश का योगदान, एक माह की सैलरी दान कर नेताओं से की अपील

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
21.6 ° C
21.6 °
21.6 °
27 %
4.3kmh
52 %
Sat
22 °
Sun
24 °
Mon
23 °
Tue
23 °
Wed
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें