13.1 C
Delhi
Wednesday, December 31, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Train Accident : जमुई में बड़ा रेल हादसा, सिमुलतला के पास सीमेंट लदी मालगाड़ी पलटी, 5 डिब्बे नदी में गिरे

Bihar Train Accident: बिहार के जमुई जिले में शनिवार देर रात बड़ा रेल हादसा हो गया. हावड़ा–किऊल रेलखंड पर सिमुलतला स्टेशन के पास सीमेंट लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई. हादसे के बाद अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित रहा.

Bihar Train Accident: बिहार के जमुई जिले में शनिवार देर रात रेल परिचालन को बुरी तरह प्रभावित करने वाला हादसा सामने आया. हावड़ा–किऊल रेल सेक्शन पर सिमुलतला स्टेशन से कुछ दूरी पहले अप लाइन में एक मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई. हादसा इतना गंभीर था कि इस मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि टेलवा बाजार के समीप बड़ुआ नदी पर बने रेलवे पुल के पास पहुंचते ही मालगाड़ी के डिब्बे एक के बाद एक असंतुलित होकर पलटने लगे.

सीमेंट लोड कर आसनसोल से झाझा जा रही थी मालगाड़ी

रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह मालगाड़ी सीमेंट से भरी हुई थी और आसनसोल से झाझा की दिशा में जा रही थी. शनिवार रात करीब 11:40 बजे जैसे ही ट्रेन सिमुलतला क्षेत्र में दाखिल हुई, तभी अचानक तेज झटका लगा और कई बोगियां पटरी से उतर गईं. इस घटना के चलते अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल सेवाएं बाधित हो गईं. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया और अधिकारी, तकनीकी टीम तथा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और जांच कार्य में जुट गई.

हादसे में कई डिब्बे नदी में गिरे

मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना के दौरान करीब 10 मालवाहक डिब्बे पटरी पर ही पलट गए, जबकि लगभग 5 डिब्बे बड़ुआ नदी में जा गिरे. आसपास के इलाके में तेज आवाज सुनकर लोग मौके पर जमा हो गए. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फिलहाल दुर्घटना के कारणों को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह हादसा ट्रैक में खामी, तकनीकी खराबी या किसी अन्य वजह से हुआ.

रेल परिचालन सामान्य होने में लग सकता है लंबा समय

रेलवे प्रशासन का अनुमान है कि डीरेल हुए डिब्बों को हटाने और ट्रैक को पूरी तरह साफ करने में करीब 8 से 9 घंटे का समय लग सकता है. इसके बाद रेलवे ट्रैक की बारीकी से जांच की जाएगी. अगर कहीं भी तकनीकी या संरचनात्मक खराबी पाई जाती है तो उसे ठीक किया जाएगा. ट्रैक सुरक्षित घोषित होने के बाद ही ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू किया जाएगा. यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से चलाने पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि यात्रा व्यवस्था को जल्द से जल्द पटरी पर लाया जा सके.

इसे भी पढ़ें-15 जुलाई 2026 तक शिवाला–कन्हौली रोड रहेगा बंद, स्कूल समय में मिलेगी आंशिक छूट, निर्देश जारी

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
17 ° C
17 °
17 °
63 %
2.1kmh
0 %
Wed
17 °
Thu
24 °
Fri
24 °
Sat
24 °
Sun
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here