13.1 C
Delhi
Wednesday, December 31, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Weather Alert : धूप की वापसी पर टिकी निगाहें; कोहरे की चादर में लिपटकर आएगा नववर्ष, जानें कब मिलेगी राहत

Bihar Weather Alert : बिहार में शीतलहर और घने कोहरे का असर लगातार बना हुआ है. IMD पटना ने मौसम चेतावनी को 3 जनवरी तक बढ़ा दिया है. नए साल की शुरुआत भी धूप के बिना होने की संभावना जताई गई है.

Bihar Weather Alert : बिहार में ठंड का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य इस समय तेज शीतलहर, घने कोहरे और दिनभर ठंड बने रहने जैसी परिस्थितियों की चपेट में है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पटना ने मौजूदा हालात को देखते हुए मौसम चेतावनी की अवधि बढ़ाकर 3 जनवरी तक कर दी है. नए साल की शुरुआत भी बादलों और कोहरे के बीच होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि तापमान में हल्का इजाफा संभव है, लेकिन ठंडी हवाओं और कोहरे से फिलहाल राहत के संकेत कमजोर हैं.

सूरज बना मेहमान, ठिठुरन बढ़ी

पिछले एक सप्ताह से बिहार के कई हिस्सों में धूप निकलना लगभग बंद हो गया है. उत्तर से चल रही बर्फीली पछुआ हवाओं और लगातार छाए कोहरे ने ठंड को और तीखा कर दिया है. राजधानी पटना सहित कई शहरों में दिन के समय भी गर्म कपड़ों के बिना निकलना मुश्किल हो गया है. उत्तर और दक्षिण बिहार के अधिकांश इलाकों में कोल्ड-डे जैसी स्थिति बनी हुई है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

कोहरे से बिगड़ी दृश्यता, यातायात प्रभावित

बीते 24 घंटे में तापमान में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया, लेकिन मौसम की मार कम नहीं हुई. राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश नहीं हुई और मौसम शुष्क रहा, बावजूद इसके घने कोहरे ने मुश्किलें बढ़ा दीं. पटना, नालंदा, गया, जहानाबाद, बक्सर और औरंगाबाद जैसे जिलों में दृश्यता बेहद कम दर्ज की गई. गया में दृश्यता घटकर करीब 50 मीटर रह गई, जिससे सड़क और रेल यातायात पर सीधा असर पड़ा.

अलग-अलग जिलों में अलग चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम चंपारण और सीतामढ़ी जैसे उत्तरी जिलों में शीतलहर का प्रभाव अधिक बना हुआ है. वहीं दक्षिण-पश्चिम बिहार के कैमूर और रोहतास जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. उत्तर बिहार में बीते कई दिनों से दिन में भी ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है.

तापमान के आंकड़े: राजगीर सबसे ठंडा

राज्य में न्यूनतम तापमान के मामले में राजगीर सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां पारा 6.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. शेखपुरा में अधिकतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पटना लगातार चौथे दिन कोल्ड-डे की स्थिति में रहा, जहां दिन और रात के तापमान में अंतर महज 2.1 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से 7.6 डिग्री कम 14.7 डिग्री और न्यूनतम 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बच्चों और बुजुर्गों पर ज्यादा असर

तेज ठंड और शीतलहर का सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों और बुजुर्गों पर देखने को मिल रहा है. हालात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और कोचिंग संस्थानों की छुट्टियां 2 जनवरी तक बढ़ा दी हैं. सुबह के समय ठंडी फुहार और दिन में 6 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पछुआ हवाएं ठिठुरन को और बढ़ा रही हैं.

आगे क्या कहता है मौसम पूर्वानुमान

IMD के अनुसार अगले चार से सात दिनों तक बिहार में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड बनी रह सकती है. 1 से 3 जनवरी के बीच उत्तर-मध्य, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बिहार के कई इलाकों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है. 3 जनवरी के बाद मौसम में धीरे-धीरे सुधार होने और धूप निकलने की उम्मीद की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-1 जनवरी से ऐसे बड़े बदलाव होंगे कि लोग चौंक जाएंगे, नियमों का पड़ेगा सीधा असर

इसे भी पढ़ें-ऐसा स्वाद कि हर बाइट से मुंह में पानी भर जाए – दिल्ली स्टाइल दही भल्ला बनाओ और धमाल मचाओ!

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
17 ° C
17 °
17 °
63 %
2.1kmh
0 %
Wed
17 °
Thu
24 °
Fri
24 °
Sat
24 °
Sun
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here