Bhagalpur News : भागलपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रोहित पांडेय ने शुक्रवार को नामांकन पत्र जमा किया. इसके साथ दिए गए शपथ पत्र में उन्होंने स्वयं और पत्नी की चल-अचल संपत्तियों का ब्योरा सार्वजनिक किया है.
जमा विवरण के अनुसार, इस बार उनकी चल संपत्ति में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वर्ष 2020 के नामांकन में जहां 43 लाख 26 हजार 447 रुपये 19 पैसे की संपत्ति दर्शायी गई थी, वहीं अब यह घटकर मात्र 7 लाख 84 हजार 30 रुपये रह गई है. उनकी पत्नी की संपत्ति भी घटकर 5 लाख रुपये रह गई है, जो पिछले चुनाव में 7 लाख से अधिक थी.
ग्रॉस वैल्यू में भी गिरावट साफ झलकती है. पिछली बार उन्होंने अपनी संपत्ति 43.26 लाख और पत्नी की 7.05 लाख रुपये बताई थी, जबकि इस बार क्रमशः 26 लाख और शून्य रुपये अंकित किए हैं. नकदी के रूप में भी कमी दिखी है — पहले 45,650 रुपये थे, अब सिर्फ 25,000 रुपये बताए गए हैं.
बैंक खातों में दो खातों की जानकारी दी गई है, जिनमें एक में 25,159 और दूसरे में 1,33,872 रुपये जमा हैं. शपथ पत्र में कोतवाली और तिलकामांझी थाने में दर्ज चार आपराधिक मामलों का उल्लेख भी किया गया है.
इसे भी पढ़ें-Bhagalpur News : इंजीनियर शैलेंद्र ने भरा नामांकन, पांच साल में विरासती संपत्ति बढ़ी 3.55 करोड़ रुपये

