Bangladesh BNP Leader Murdered : बांग्लादेश में आम चुनाव से पहले सियासी हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. राजधानी ढाका में हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जिससे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है. मंगलवार रात हुई एक वारदात ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है.
मंगलवार रात ढाका के करवान बाजार इलाके में अज्ञात हमलावरों ने BNP की सहयोगी संगठन स्वेच्छासेबक दल के पूर्व नेता अजीजुर रहमान मुसब्बिर की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह हमला चुनावी माहौल के बीच बढ़ रही राजनीतिक हिंसा का ताजा उदाहरण माना जा रहा है.
अजीजुर रहमान मुसब्बिर पहले ढाका मेट्रोपॉलिटन नॉर्थ स्वेच्छासेबक दल में महासचिव की जिम्मेदारी संभाल चुके थे. घटना रात करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है, जब उन्हें करवान बाजार के व्यस्त इलाके में निशाना बनाया गया. यह स्थान बशुंधरा सिटी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के नजदीक स्थित है.
Bangladesh:- Azizur Rahman Mosabbir, a leader of the Jatiyatabadi Swechasebak Dal, was shot dead by assailants in the Dhaka, today at 8 PM pic.twitter.com/6Dh8EXnNAm
— Mᴀɴɪsʜ Kᴜᴍᴀʀ 🇮🇳 (@ManishKumarINA) January 7, 2026
नजदीक से की गई फायरिंग
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमलावरों ने बेहद करीब से कई राउंड गोलियां चलाईं. गोली लगते ही मुसब्बिर गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस फायरिंग में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों का कहना है कि उसकी हालत स्थिर है.
इसे भी पढ़ें- बांग्लादेश में एक और मौत; तालाब में कूदकर जान गंवा बैठा हिंदू युवक
ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के तेजगांव डिवीजन के अतिरिक्त उपायुक्त फजलुल करीम ने बताया कि स्टार कबाब के पास एक गली में दो लोगों को गोली मारी गई थी. उनके अनुसार, मुसब्बिर के पेट में गोली लगी थी. दोनों घायलों को पहले बीआरबी अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद एक व्यक्ति को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया.
हमलावर फरार, तलाश जारी
घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. हालांकि बुधवार सुबह तक किसी भी संदिग्ध की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.
चुनाव से पहले बढ़ती हिंसा
यह हत्या ऐसे समय पर हुई है, जब बांग्लादेश में 12 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले आदर्श आचार संहिता लागू है. हाल के दिनों में राजनीतिक दलों से जुड़े कई नेताओं पर हमले हो चुके हैं. कुछ दिन पहले जुबो दल के एक नेता को गोली मारी गई थी, जबकि 12 दिसंबर को भारत-विरोधी बयानों के लिए चर्चा में रहे उस्मान हादी की भी हत्या कर दी गई थी.
इसे भी पढ़ें-हमलों का भयावह दौर जारी, 2 हिंदुओं की हत्या, विधवा पर हमला, यूनुस प्रशासन मौन
इलाके में तनाव, सेना को संभालना पड़ा मोर्चा
मुसब्बिर की हत्या की खबर फैलते ही करवान बाजार इलाके में तनाव का माहौल बन गया. मंगलवार देर रात लोगों के एक समूह ने सार्क फाउंटेन चौराहे पर सड़क जाम कर दी, जिससे यातायात बाधित हो गया. स्थिति को काबू में करने के लिए रात करीब 10:30 बजे सेना के जवान मौके पर पहुंचे और सड़क खाली कराई.
हालांकि कुछ समय बाद प्रदर्शनकारी दोबारा लौट आए, जिसके बाद पुलिस और सेना ने पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया. कई घंटों तक सुरक्षा बल इलाके में मौजूद रहे और वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया गया, ताकि किसी भी तरह की आगे की हिंसा को रोका जा सके.
इसे भी पढ़ें-बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया का 80 वर्ष की आयु में निधन; राजनीति में एक युग का अंत
इसे भी पढ़ें-बांग्लादेश में हिंसा, कौन था हिंदू युवक दीपू चंद्र दास? किस आरोप में पीट-पीटकर मारा, जानें डिटेल्स

