19.1 C
Delhi
Monday, January 26, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Board Exam Tips: बोर्ड एग्जाम में 100/100 कैसे लाएं? छात्रों के लिए जरूरी सफलता मंत्र, जानें डिटेल्स

Board Exam Tips: बोर्ड परीक्षाओं का मौसम करीब है और छात्रों में तैयारी को लेकर जोश भी बढ़ रहा है. सीबीएसई की परीक्षा फरवरी 2026 से शुरू होगी और समय अब पहले से ज्यादा कीमती है.

Board Exam Tips: बोर्ड परीक्षाओं की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और फरवरी 2026 में होने वाली सीबीएसई परीक्षा को लेकर छात्रों में तैयारी तेज हो गई है. अब केवल पढ़ाई नहीं, बल्कि रणनीति, समय प्रबंधन और स्मार्ट स्टडी के जरिए ही बेहतरीन स्कोर हासिल किया जा सकता है. आइए जानते हैं वे तरीके जो बोर्ड एग्जाम में टॉप मार्क्स दिलाने में मदद कर सकते हैं.

  1. सिलेबस और एग्जाम पैटर्न पर पूरी पकड़ बनाएं

सीबीएसई हर वर्ष अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सैंपल पेपर और सिलेबस उपलब्ध कराता है. छात्रों को चाहिए कि पूरा सिलेबस डाउनलोड कर विषयवार महत्वपूर्ण अध्यायों को पहचानें. परीक्षा पैटर्न समझने से यह साफ होता है कि किस तरह के प्रश्न कितने अंकों के पूछे जाएंगे. तैयारी में सैंपल पेपर और पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों का अभ्यास शामिल करना बेहद लाभदायक होता है.

  1. छोटे–छोटे नोट्स बनाएँ और रिवीजन प्लान तैयार करें

अपने बनाए नोट्स परीक्षा के दौरान सबसे प्रभावी साबित होते हैं. छोटे व सरल बिंदुओं में नोट्स तैयार करें ताकि अंतिम समय में तेज़ी से रिवीजन हो सके. रोजाना कम से कम 1 से 2 घंटे रिवीजन के लिए निश्चित रखें और कठिन अध्यायों को छोटे हिस्सों में बाँटकर पढ़ें ताकि याद रखना आसान हो.

  1. फ़ॉर्मूले, डायग्राम और मैप्स पर बेहतर कमांड रखें

फिजिक्स, साइंस, गणित और भूगोल जैसे विषयों में फार्मूला, आरेख व मानचित्र का बड़ा महत्व होता है. ये उत्तर को मजबूत बनाते हैं और अंक बढ़ाने में मददगार होते हैं. छात्र एक फ़ॉर्मूला शीट बनाएं और प्रतिदिन 10 मिनट इनकी पुनरावृत्ति जरूर करें.

  1. हेल्दी रूटीन और शांत माइंडसेट भी जरूरी

परीक्षा की तैयारी जितनी महत्वपूर्ण है, उतना ही जरूरी है अच्छी नींद, पौष्टिक भोजन और हल्की एक्सरसाइज. तनाव से बचें और सकारात्मक मानसिकता बनाए रखें. लंबे समय तक लगातार पढ़ाई करने के बजाय हर 45-50 मिनट के बाद 10 मिनट का ब्रेक लें, इससे दिमाग तरोताज़ा रहता है और याददाश्त बेहतर होती है.

इसे भी पढ़ें-

पेपर आसान या कठिन? सैंपल पेपर से मिला संकेत, देखें पूरा पैटर्न

हर महीने 60,000 सैलरी के लिए तुरंत करें अप्लाई, SAIL ने निकाली नई भर्ती

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
22 ° C
22 °
22 °
56 %
2.1kmh
40 %
Mon
20 °
Tue
25 °
Wed
25 °
Thu
26 °
Fri
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें