Buxar Crime News : बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार रखने और लोगों को डराने वाले अपराधियों के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाइयां की हैं. पहली कार्रवाई में हथियार लहराकर लोगों को आतंकित करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरी कार्रवाई में फरार आरोपी के घर से राइफल, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
अवैध हथियारों के दम पर धमकाने वाला युवक पकड़ा गया
28 दिसंबर को सूचना मिली कि रूपपोखर से बारूपुर जाने वाले मार्ग पर एक युवक अवैध हथियार दिखाकर राहगीरों को डराता हुआ घूम रहा है. सूचना के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एसआईटी टीम मौके पर पहुंची. आरोपी पुलिस को देख भागने लगा, लेकिन टीम और सशस्त्र बल की मदद से उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान उसके पास दो देशी कट्टा मिले, जिनमें से एक में जिंदा कारतूस था. पूछताछ में उसकी पहचान बारूपुर निवासी रामकिशोर राजभर के बेटे चंदन राजभर के रूप में हुई.
फरार आरोपी के घर से हथियार बरामद
एक ही दिन दूसरी सूचना के आधार पर पुलिस ने राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव में ईश्वर चन्द्र सिंह उर्फ झगरु यादव के घर छापेमारी की. इस दौरान वहां से एक एकनाली राइफल, एक देशी कट्टा और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए. इस कार्रवाई में आरोपी फरार मिला और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
SDPO ने कार्रवाई की गंभीरता जताई
एसडीपीओ गौरव पाण्डेय ने बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र पहले से ही संवेदनशील माना जाता है और यहां अवैध हथियारों पर निगरानी लगातार रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
पुलिस ने स्पष्ट किया कि अवैध हथियार रखने और धमकाने वालों के खिलाफ किसी प्रकार की ढील नहीं बरती जाएगी और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-पटना के पास बड़ा हादसा; मालगाड़ी की चपेट में आने से गेटमैन की दर्दनाक मौत

