Patna News : सीबीएसई सहोदय समूह का 31वां वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार 4 और 5 नवंबर को दुबई में आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में शहर के छह विद्यालयों के प्राचार्य भाग लेंगे.
सेमिनार में एसटी इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या शाहीना खान, इंटरनेशनल स्कूल की फरहत हसन और सुफिया हसन, मिलेनियम स्कूल की मिताली मुखर्जी तथा रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या मनीषा प्रभाकर शामिल होंगी. इसके अलावा तीन अन्य शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों के भी शामिल होने की संभावना जताई गई है.
कार्यक्रम में संयुक्त अरब अमीरात, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान सहित कई देशों से लगभग 400 स्कूल प्राचार्य हिस्सा लेंगे. इस दौरान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था, नवाचार और नई शिक्षा नीति (NEP) पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विचार-विमर्श किया जाएगा. आयोजन का उद्देश्य विभिन्न देशों की शिक्षा प्रणालियों के अनुभव साझा कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए नई दिशा तय करना है.
इसे भी पढ़ें-समीक्षा बैठक में बीडीओ ने दिखाई सख्ती, आठ पंचायत सचिवों का वेतन रोका गया

