19.1 C
Delhi
Monday, January 26, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Delhi Air Pollution: दम घोंट बनी राजधानी की हवा, AQI फिर खतरनाक स्तर पर

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा फिर दमघोंटू स्तर पर पहुंच गई है और प्रदूषण से राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं. शनिवार सुबह राजधानी का औसत AQI 365 पार कर गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है. लगातार आठ दिनों से 300 से ऊपर बना AQI अब स्वास्थ्य के लिए गंभीर चुनौती बनता जा रहा है.

Delhi Air Pollution: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है और लोगों को प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिख रही. शनिवार सुबह राजधानी का औसत AQI 365 को पार कर गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है. खास बात यह है कि पिछले आठ दिनों से दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार 300 के ऊपर बना हुआ है और निकट भविष्य में सुधार की कोई स्पष्ट उम्मीद नहीं है.

NCR में पहले से लागू GRAP-3

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने 11 नवंबर को ही पूरे एनसीआर में GRAP-3 चरण के प्रतिबंध लागू कर दिए थे. इस चरण के तहत निर्माण गतिविधियों पर रोक, भारी वाहनों के आवागमन पर सख्ती और औद्योगिक इकाइयों पर कड़े निर्देश प्रभावी हैं. अधिकारियों का कहना है कि नियमों की निगरानी कड़ाई से की जा रही है. सीपीसीबी के पैमाने के अनुसार AQI: 0–50 “अच्छा”, 51–100 “संतोषजनक”, 101–200 “मध्यम”, 201–300 “खराब”, 301–400 “बेहद खराब” और 401–500 “गंभीर” श्रेणी में माना जाता है.

इन इलाकों में सबसे खराब हालत

राजधानी के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता बेहद चिंताजनक है. आनंद विहार, वजीरपुर, विवेक विहार, बवाना और जहांगीरपुरी जैसे क्षेत्रों में AQI खतरनाक स्तर के आसपास बना हुआ है. इन इलाकों के निवासियों को आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ और गले में खराश जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं. विशेषज्ञों के अनुसार हवा में मौजूद पार्टिकुलेट मैटर की अत्यधिक मात्रा सुबह और शाम के समय स्वास्थ्य जोखिम को और बढ़ा देती है.

बदलते मौसम ने बढ़ाई परेशानी

शनिवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 11 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जिससे सुबह और रात में ठंड का एहसास बढ़ा. दिन के दौरान अधिकतम तापमान 27–28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने आसमान साफ रहने और हल्की धूप निकलने की संभावना जताई है, हालांकि प्रदूषण की वजह से दिनभर हल्की धुंध छाई रह सकती है.

इसे भी पढ़ें-

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
23 ° C
23 °
23 °
49 %
3.6kmh
39 %
Mon
22 °
Tue
25 °
Wed
25 °
Thu
26 °
Fri
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें