Delhi Air Pollution: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है और लोगों को प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिख रही. शनिवार सुबह राजधानी का औसत AQI 365 को पार कर गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है. खास बात यह है कि पिछले आठ दिनों से दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार 300 के ऊपर बना हुआ है और निकट भविष्य में सुधार की कोई स्पष्ट उम्मीद नहीं है.
NCR में पहले से लागू GRAP-3
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने 11 नवंबर को ही पूरे एनसीआर में GRAP-3 चरण के प्रतिबंध लागू कर दिए थे. इस चरण के तहत निर्माण गतिविधियों पर रोक, भारी वाहनों के आवागमन पर सख्ती और औद्योगिक इकाइयों पर कड़े निर्देश प्रभावी हैं. अधिकारियों का कहना है कि नियमों की निगरानी कड़ाई से की जा रही है. सीपीसीबी के पैमाने के अनुसार AQI: 0–50 “अच्छा”, 51–100 “संतोषजनक”, 101–200 “मध्यम”, 201–300 “खराब”, 301–400 “बेहद खराब” और 401–500 “गंभीर” श्रेणी में माना जाता है.
इन इलाकों में सबसे खराब हालत
राजधानी के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता बेहद चिंताजनक है. आनंद विहार, वजीरपुर, विवेक विहार, बवाना और जहांगीरपुरी जैसे क्षेत्रों में AQI खतरनाक स्तर के आसपास बना हुआ है. इन इलाकों के निवासियों को आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ और गले में खराश जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं. विशेषज्ञों के अनुसार हवा में मौजूद पार्टिकुलेट मैटर की अत्यधिक मात्रा सुबह और शाम के समय स्वास्थ्य जोखिम को और बढ़ा देती है.
बदलते मौसम ने बढ़ाई परेशानी
शनिवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 11 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जिससे सुबह और रात में ठंड का एहसास बढ़ा. दिन के दौरान अधिकतम तापमान 27–28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने आसमान साफ रहने और हल्की धूप निकलने की संभावना जताई है, हालांकि प्रदूषण की वजह से दिनभर हल्की धुंध छाई रह सकती है.
इसे भी पढ़ें-
- गृह मंत्री सम्राट चौधरी के आवास की सुरक्षा बढ़ी, अधिकारियों को दिए विशेष निर्देश; अपराधियों पर सख्त रुख
- बिहार में विधानसभा अध्यक्ष की खोज तेज, NDA खेमे में दो नाम सबसे आगे, जानें डिटेल्स
- बिना विधायक या MLC बने ही दिलाई गई शपथ, कौन है दीपक प्रकाश और कैसे बन गए मंत्री?
- सम्राट चौधरी बने भाजपा विधायक दल के नेता, विजय सिन्हा होंगे उपनेता
- तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार को दी बधाई, 14 करोड़ बिहारवासियों के सपनों पर जताई भरोसा

