Delhi Bomb Blast: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को धमाके के मुख्य आरोपी डॉ. उमर उन नबी के करीबी सहयोगी जसीर बिलाल वानी को श्रीनगर से पकड़ लिया. अनंतनाग के काजीगुंड निवासी वानी हमले की तैयारियों में आरोपी सक्रिय रूप से शामिल था और तकनीकी सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था.
ड्रोन संशोधन से लेकर कार बम तैयारी तक की तकनीकी भूमिका
NIA ने लाल किला क्षेत्र में कार बम विस्फोट करने वाले आतंकवादी के एक और प्रमुख सहयोगी को गिरफ्तार किया। pic.twitter.com/TEo6GNw629
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2025
देश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अधिकारियों के अनुसार वानी ने आत्मघाती हमलावर घोषित किए जा चुके उमर के साथ मिलकर ड्रोन में बदलाव, रॉकेट बनाने की कोशिश और कार बम विस्फोट की योजना के लिए तकनीकी प्रयोगों में हाथ बँटाया था. दिल्ली में 10 नवंबर को हुए इस विस्फोट में 13 लोगों की जान गई थी, जिसके बाद से जांच कई दिशाओं में आगे बढ़ रही है.
इसे भी पढ़ें-अल-फलाह विश्वविद्यालय पर बड़ी कार्रवाई, सदस्यता रद्द — फॉरेंसिक ऑडिट के भी आदेश
दानिश नाम से पहचान, मॉड्यूल से जुड़ाव का खुलासा
NIA ने बताया कि वानी को इलाके में दानिश नाम से भी जाना जाता था और उसकी भूमिका स्पष्ट तौर पर एक सह-षड्यंत्रकारी की थी. वानी ने पूछताछ में बताया कि पिछले वर्ष अक्टूबर में उसकी मुलाकात कुलगाम की एक मस्जिद में उमर से हुई थी, जिसके बाद उसे फरीदाबाद के अल-फलाह विश्वविद्यालय ले जाकर मॉड्यूल में शामिल रखने की कोशिश की गई.
उमर महीनों तक उसे आत्मघाती हमलावर बनाने के लिए प्रभावित करता रहा, पर आर्थिक तंगी और इस्लाम में आत्महत्या के निषेध का हवाला देते हुए उसने इनकार कर दिया.
दोषियों को “पाताल से भी खोजकर लाएंगे”— अमित शाह
इधर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली धमाके के दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद समाप्त करना सरकार की स्पष्ट प्रतिबद्धता है.
उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की शुरुआत में लाल किले के पास हुए कार बम धमाके तथा नौगाम थाने में हुए विस्फोट के पीड़ितों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. (इनपुट: भाषा)
इसे भी पढ़ें-
कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों ने धर दबोचे दो हाइब्रिड आतंकवादी, हथियार और गोला-बारूद बरामद
महाराष्ट्र के पुणे में ट्रक हुआ बेकाबू, ट्रक ने कई वाहनों को रौंदा, 8 की मौत

