Bhagalpur News : विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल के अप्रोच रोड निर्माण को लेकर मंत्रालय ने अतिरिक्त सरकारी भूमि की जरूरत जताई है. इसके लिए भू-अर्जन कार्यालय को नक्शा सौंप दिया गया है और संबंधित जमीन की मापी भी कराई जा चुकी है. बरारी की ओर अप्रोच रोड के लिए 946.47 वर्गमीटर अतिरिक्त सरकारी भूमि की मांग की गई है.
अप्रोच रोड विस्तार के लिए अतिरिक्त जमीन की जरूरत
तकनीकी आवश्यकताओं को देखते हुए अप्रोच रोड की लंबाई और चौड़ाई बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत 15 से 25 मीटर तक विस्तार प्रस्तावित है. समानांतर फोरलेन पुल की कुल लंबाई लगभग 4.455 किलोमीटर होगी. इसमें नवगछिया की ओर 35 मीटर और भागलपुर के बरारी छोर पर 53 मीटर लंबा अप्रोच रोड बनाया जाएगा. इसको लेकर मंत्रालय की ओर से जिला भूमि अधिग्रहण पदाधिकारी को औपचारिक पत्र भेजा गया है.
दो हिस्सों में हो रहा पुल और पिलरों का निर्माण
फोरलेन पुल की मजबूती के लिए हर पिलर की अलग डिजाइन तैयार की जा रही है. कुल 40 पिलर बनाए जाने हैं. निर्माण एजेंसी एसपी सिंगला द्वारा काम को दो हिस्सों में बांटा गया है. बरारी की ओर बने यार्ड से 23 पिलरों का निर्माण होगा, जबकि नवगछिया की ओर बने यार्ड से 17 पिलरों का काम किया जा रहा है.
करीब 4.445 किलोमीटर लंबे पुल में से 2.4 किलोमीटर का कार्य बरारी यार्ड से और लगभग 2 किलोमीटर का काम नवगछिया यार्ड से कराया जा रहा है. पिलरों के बीच की दूरी 100 से 110 मीटर रखी गई है, जबकि पिलर का रेडियस 9 से 11 मीटर के बीच होगा. गंगा नदी में पिलरों का निर्माण तेजी से चल रहा है और अब तक 30 पिलरों की फाउंडेशन तैयार की जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर सिटी में Thursday को पटलबाबू फीडर की बिजली रहेगी ठप
इसे भी पढ़ें-अलीगंज पावर सब स्टेशन में तकनीकी खराबी से हाहाकार, 7 घंटे तक गुल रही बिजली
इसे भी पढ़ें-डीएन सिंह रोड की कपड़ा दुकान में बिजली विभाग का रेड, लगाया 8.59 लाख रुपये का जुर्माना

