Dhanbad News : धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में एमबीबीएस की सीटों की संख्या बढ़ाने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है. कॉलेज प्रबंधन ने वर्तमान 100 सीटों को बढ़ाकर 150 करने के लिए बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) से औपचारिक अनुमति मांगी है.
आज होगा संसाधनों का निरीक्षण
सीट विस्तार के प्रस्ताव को लेकर बुधवार को बीबीएमकेयू की एक विशेषज्ञ टीम मेडिकल कॉलेज का दौरा करेगी. इस दौरान टीम कॉलेज के शैक्षणिक माहौल, उपलब्ध शिक्षकों की संख्या, अस्पताल में बेड की स्थिति, ओपीडी और आईपीडी में मरीजों की आवक, प्रयोगशालाओं, लाइब्रेरी, छात्रावास और अन्य आवश्यक सुविधाओं का विस्तृत मूल्यांकन करेगी. निरीक्षण के बाद विश्वविद्यालय अपनी रिपोर्ट तैयार करेगा.
मानक पूरे हुए तो मिलेगी एनओसी
यदि निरीक्षण में सभी जरूरी मानक पूरे पाए जाते हैं, तो विश्वविद्यालय की ओर से मेडिकल कॉलेज को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी किया जाएगा. इसके बाद कॉलेज प्रबंधन राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के समक्ष 150 एमबीबीएस सीटों की मान्यता के लिए आवेदन करेगा.
एनएमसी की गाइडलाइन पर खरा उतरने का दावा
मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि एनएमसी के नियमों के अनुरूप फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर और मरीजों की संख्या को मजबूत करने के लिए बीते कुछ वर्षों से लगातार काम किया गया है. कॉलेज खुद को सीट वृद्धि के लिए पूरी तरह तैयार बता रहा है.
स्थानीय छात्रों को मिलेगा बड़ा फायदा
एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़ने से झारखंड, खासकर कोयलांचल क्षेत्र के छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा. सीमित सीटों के कारण अब तक कई योग्य छात्रों को दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ता था. सीटें बढ़ने से न सिर्फ मेडिकल शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि फैकल्टी और संसाधनों में इजाफा होने से अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं भी और सुदृढ़ होंगी.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, ठंड और कोहरे से बढ़ेगी परेशानी

