Dhanteras 2025: धनतेरस का पर्व इस वर्ष 18 अक्टूबर 2025, शनिवार को मनाया जाएगा. दीपावली की शुरुआत इसी दिन होती है, जब घर-घर में नई खरीदारी और साफ-सफाई का दौर चलता है. लोग सोना, चांदी, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदते हैं, लेकिन परंपरा में नमक और झाड़ू का भी विशेष महत्व बताया गया है. ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि सही मात्रा में नमक और झाड़ू की खरीद घर में सकारात्मक ऊर्जा, समृद्धि और शांति लाती है.
धनतेरस 2025 का शुभ मुहूर्त
- प्रदोष काल पूजन: शाम 5:45 से 7:45 बजे तक.
- यम दीपदान: रात 8:00 से 8:30 बजे तक.
क्यों कहा जाता है धनत्रयोदशी
धनतेरस को धनत्रयोदशी इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसी दिन समुद्र मंथन से भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. इस वजह से यह दिन स्वास्थ्य और धन, दोनों की कामना का प्रतीक माना जाता है. इस अवसर पर माता लक्ष्मी और कुबेर देव की पूजा भी की जाती है ताकि वर्षभर घर में वैभव और शांति बनी रहे.
इसे भी पढ़ें-धनतेरस पर आज अपनी राशि के अनुसार करें निवेश, जानें किसे कहां मिलेगा अधिक लाभ
नमक खरीदने का महत्व और सही मात्रा
धनतेरस पर नया नमक खरीदना शुभ माना जाता है क्योंकि यह नकारात्मकता को दूर करता है. वास्तु के अनुसार, नमक बुरी ऊर्जा को सोखकर घर में शुद्ध वातावरण बनाए रखता है. इस दिन 1 से 2 किलो नमक खरीदकर घर के कोनों या मुख्य द्वार के पास रखने की परंपरा है. इससे धन की कमी, कलह और नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं.
झाड़ू: समृद्धि का प्रतीक
झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक कहा गया है. इसे घर में बुरे प्रभावों को दूर करने और नई ऊर्जा के प्रवाह से जोड़ा जाता है. धनतेरस पर नई झाड़ू खरीदकर उसे घर के मुख्य स्थान पर रखने से सुख-समृद्धि बनी रहती है. एक या दो नई झाड़ू खरीदना पर्याप्त माना जाता है, जिसे पूजा के बाद उपयोग में लाया जाता है.
इसे भी पढ़ें-धनतेरस पर खरीदें ये 5 शुभ वस्तुएं, मां लक्ष्मी की कृपा से घर में बढ़ेगा सुख और समृद्धि
घर में बढ़ती है सकारात्मकता
नमक और झाड़ू का धार्मिक और मानसिक प्रभाव दोनों हैं. साफ-सुथरा घर, पवित्र वातावरण और नई ऊर्जा मिलकर घर में खुशहाली का वातावरण बनाते हैं. इसलिए धनतेरस की खरीदारी में इन दोनों वस्तुओं को शामिल करना शुभ संकेत माना गया है.
इसे भी पढ़ें-
मेष राशि वालों को मिलेगा नया मौका, सिंह राशि वाले वाहन चलाते समय रहें सतर्क
आखिरी वक्त में नीतीश कुमार का बड़ा दांव, बाहुबली के बेटे की सीट बदली, हार का डर बना वजह
जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए
NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान
Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस

