DSSSB TGT Recruitment 2025: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने साल 2025 के लिए बड़ी भर्ती की घोषणा की है. इस बार बोर्ड ने कुल 5346 टीजीटी (Trained Graduate Teacher) पदों पर नियुक्ति निकाली है. जो उम्मीदवार सरकारी स्कूलों में पढ़ाने का सपना देखते हैं, उनके लिए यह शानदार अवसर है.
आवेदन की तिथि और वेबसाइट
- आवेदन की शुरुआत: 9 अक्टूबर 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 7 नवंबर 2025
- आधिकारिक वेबसाइट: dsssb.delhi.gov.in
उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तारीख से पहले वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा.
कैसे करें आवेदन (Step-by-Step Process)
- DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “TGT Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- “Apply Online” विकल्प पर जाकर नया रजिस्ट्रेशन करें.
- मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
- फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रखें.
योग्यता और पात्रता (Eligibility Criteria)
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
- साथ में बीएड (B.Ed) की डिग्री अनिवार्य है.
- संबंधित विषय में विशेषज्ञता आवश्यक है.
- CTET या TET परीक्षा पास होना जरूरी है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इसे भी पढ़ें-यूपी में दो बड़ी भर्तियां निकलीं, जानें पद, योग्यता और आवेदन की पूरी प्रक्रिया
टीजीटी पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा में उम्मीदवारों के विषय ज्ञान, शिक्षण क्षमता और मानसिक योग्यता का परीक्षण किया जाएगा.
सैलरी और लाभ (Salary & Benefits)
- पे लेवल-7: ₹44,900 से ₹1,42,400 प्रतिमाह
- भत्ते: डीए, एचआरए, मेडिकल और अन्य सरकारी सुविधाएं
- स्थायी नौकरी: दिल्ली सरकार के अधीन स्थायी पद
TGT शिक्षक क्या पढ़ाते हैं?
TGT यानी Trained Graduate Teacher कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं. ये शिक्षक विषयवार पढ़ाई कराते हैं जैसे —
- हिंदी
- अंग्रेजी
- गणित
- विज्ञान
- सामाजिक विज्ञान
इनका काम बच्चों को मजबूत शैक्षणिक नींव देना और उच्च शिक्षा के लिए तैयार करना होता है.
PGT और TGT में क्या फर्क है?
| रेणी | कक्षा | योग्यता |
|---|
| TGT (Trained Graduate Teacher) | 6 से 10 | ग्रेजुएशन + बीएड |
| PGT (Post Graduate Teacher) | 11 और 12 | पोस्टग्रेजुएशन + बीएड |
महत्वपूर्ण बातें एक नजर में
- कुल पद: 5346
- आवेदन की अंतिम तिथि: 7 नवंबर 2025
- वेतन सीमा: ₹44,900 – ₹1,42,400 प्रति माह
- परीक्षा मोड: लिखित परीक्षा
- नौकरी स्थान: दिल्ली
इसे भी पढ़ें-
रेलवे में 60 हजार सैलरी वाली नौकरी, आज से करें आवेदन
हजारीबाग में 113 स्कूल हेड पर गिरी गाज, वेतन रोकने की चेतावनी, जानें मामला

