Eastern Railway : ईस्टर्न रेलवे ने आज आसनसोल में आसनसोल और मालदा डिवीजनों से जुड़े सांसदों के साथ एक उच्चस्तरीय डिवीजनल कमेटी की बैठक आयोजित की. बैठक ईस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देवस्कर की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई. इसका उद्देश्य दोनों डिवीजनों में चल रही विकास परियोजनाओं, यात्री सुविधाओं और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करना था.
पिछले एक वर्ष के कार्यों की विस्तृत प्रस्तुति
बैठक के दौरान आसनसोल और मालदा डिवीजनों द्वारा पिछले एक साल में किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर उन्नयन, परिचालन सुधार और यात्री-केंद्रित पहलों पर विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया गया. इन प्रयासों में स्टेशनों का पुनर्विकास, लिफ्ट व एस्केलेटर की बड़े पैमाने पर स्थापना और यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार शामिल रहे.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे माननीय सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने इन पहलों की विशेष रूप से सराहना की और यात्रियों के लिए सुविधाजनक वातावरण तैयार करने की दिशा में रेलवे के प्रयासों को सराहा.
इसे भी पढ़ें-वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस के टिकटों की जबरदस्त मांग, यात्रियों की बनी पहली पसंद
वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी
इस महत्वपूर्ण बैठक में ईस्टर्न रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे. इनमें CAO (कंस्ट्रक्शन), PCE, PCCM, PCOM, CAO (कंस्ट्रक्शन–RSP), PCEE, PCSTE, PCME और IG-cum-PCSC सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. इसके अलावा आसनसोल और मालदा डिवीजनों के डिवीजनल रेलवे मैनेजर तथा ईस्टर्न रेलवे के DGM (G) भी बैठक में मौजूद रहे.
सांसदों और प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी
बैठक में आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, बांका से गिरिधारी यादव, दुमका से नलिन सोरेन, भागलपुर से अजय कुमार मंडल और राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद ने भाग लिया. इसके अलावा जमुई, दुर्गापुर, धनबाद, गिरिडीह, बीरभूम, मालदा, उत्तर मालदा, कोडरमा, गोड्डा और जंगीपुर लोकसभा क्षेत्रों के सांसदों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बड़े बदलाव
आसनसोल और मालदा डिवीजनों के डीआरएम ने सदस्यों को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. इसके तहत प्रमुख स्टेशनों पर आधुनिक कॉनकोर्स, बेहतर वेटिंग हॉल, उन्नत सर्कुलेटिंग एरिया और दिव्यांगजन-अनुकूल सुविधाओं के साथ पुनर्विकास किया जा रहा है.
लिफ्ट और एस्केलेटर से बेहतर हुई पहुंच
दोनों डिवीजनों के प्रमुख स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर की व्यापक स्थापना से वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांग यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. इस पहल को बैठक के चेयरपर्सन द्वारा विशेष रूप से सराहा गया.
नई ट्रेन सेवाएं और ऐतिहासिक उपलब्धियां
बैठक में नई ट्रेन सेवाओं की शुरुआत और विस्तार पर भी चर्चा हुई. इसमें अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन और कई लंबी दूरी की ट्रेनों को एलएचबी रेक में परिवर्तित करने की जानकारी दी गई.
एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में यह बताया गया कि भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जो मालदा डिवीजन से होकर गुजरती है, तथा अमृत भारत एक्सप्रेस सेवाओं का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया.
तकनीकी उन्नयन और सुरक्षा पर फोकस
अन्य प्रमुख पहलों में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम का संचालन, यार्ड रीमॉडलिंग, 130 किमी प्रति घंटे की गति के लिए सेफ्टी फेंसिंग, सिग्नलिंग और टेलीकॉम नेटवर्क को मजबूत करना शामिल रहा.
इसके साथ ही यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कोच और ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, सीसीटीवी निगरानी, मशीनीकृत सफाई, मुफ्त वाई-फाई, बेबी फीडिंग रूम, वॉटर वेंडिंग मशीन, ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ स्टॉल और पीएमबीजेके सुविधाओं की जानकारी दी गई.
अतिरिक्त ठहराव और स्पेशल ट्रेनों का संचालन
बैठक में बताया गया कि बीते वर्ष दोनों डिवीजनों में बड़ी संख्या में नए ट्रेन स्टॉपेज दिए गए, जिससे लंबे समय से चली आ रही जन मांगों को पूरा किया गया. सांसदों और उनके प्रतिनिधियों ने कुछ और स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव के सुझाव भी दिए, जिन पर आगे जांच का आश्वासन दिया गया.
इसके अलावा श्रावणी मेला, गर्मी और त्योहारों के दौरान बड़ी संख्या में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का सफल संचालन किया गया, जिससे बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के तीर्थयात्रियों, प्रवासी श्रमिकों और लंबी दूरी के यात्रियों को काफी सुविधा मिली.
सांसदों की सराहना और रेलवे का आश्वासन
सांसदों ने विकास कार्यों की गति पर संतोष व्यक्त करते हुए पूर्वी रेलवे के सक्रिय दृष्टिकोण की सराहना की. बेहतर कनेक्टिविटी, अतिरिक्त स्टॉपेज, नई सेवाएं, रेक परिवर्तन, रोड ओवर ब्रिज निर्माण और यात्री सुविधाओं में और सुधार को लेकर सुझाव दिए गए.
महाप्रबंधक मिलिंद देवस्कर ने सभी सुझावों को गंभीरता से लेने और तकनीकी व आर्थिक दृष्टिकोण से उनकी जांच कर रेलवे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि ईस्टर्न रेलवे सुरक्षा, यात्री सुविधा और समावेशी विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
इसे भी पढ़ें-शिवनारायणपुर स्टेशन पर साहिबगंज–दानापुर एक्सप्रेस का मिलेगा अतिरिक्त ठहराव

