Employment Fair : भागलपुर, 15 जनवरी 2026 को राजकीय बालिका इंटर स्कूल परिसर में आयोजित जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने किया. इस अवसर पर सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय, भागलपुर की ओर से जिलाधिकारी को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.
युवाओं को कौशल मजबूत करने की अपील
जिलाधिकारी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य जिले के युवाओं को उनके कौशल के अनुरूप रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि युवा यदि अपने हुनर को और मजबूत करें तो वे न केवल नौकरी प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि स्वरोजगार की दिशा में भी आगे बढ़ सकते हैं.
महिला रोजगार योजना पर दिया जोर
डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि दी जा रही है और भविष्य में इसमें और बढ़ोतरी की योजना है. उन्होंने महिलाओं से इस योजना का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने की अपील की.
मार्गदर्शन और अवसरों की जानकारी
मेले में युवाओं और महिलाओं को विभिन्न योजनाओं, रोजगार के अवसरों और व्यावसायिक मार्गदर्शन से संबंधित जानकारी दी गई, ताकि वे अपने भविष्य को लेकर बेहतर निर्णय ले सकें.
इसे भी पढ़ें-आकांक्षी प्रखंडों की प्रगति पर नीति आयोग की समीक्षा, भागलपुर को कई सूचकों में 100% उपलब्धि

