Fashion Trends Winter : ठंड का मौसम आते ही पुरुषों की ड्रेसिंग प्राथमिकताएं बदल जाती हैं. जहां पहले हुडी को ही हर मौके का आसान समाधान माना जाता था, अब फैशन सीन तेजी से शिफ्ट हो रहा है. इस बार फोकस ऐसे विंटर वियर पर है जो सिर्फ गर्म न रखें, बल्कि पहनने वाले की पर्सनैलिटी को भी उभारें. इसी बदलाव के बीच स्वेटर एक बार फिर सेंटर स्टेज पर लौट आए हैं.
आज की जनरेशन आउटफिट को सिर्फ जरूरत नहीं, स्टेटमेंट मानती है. कॉलेज जाना हो, ऑफिस का दिन हो या कैजुअल मीटअप — हर जगह ऐसा लुक चाहिए जो सादा होते हुए भी प्रभावी लगे. इसी सोच के कारण इस सीजन स्वेटर के कई नए स्टाइल चर्चा में हैं, जो आराम, क्लास और ट्रेंड का संतुलन बनाते हैं.
केबल पैटर्न वाले स्वेटर
मोटे बुने हुए डिजाइन वाले स्वेटर इस सर्दी खास पसंद किए जा रहे हैं. इनका स्ट्रक्चर शरीर को अच्छी तरह कवर करता है और आउटफिट को रफ-टफ लेकिन रिच लुक देता है. डेनिम या वूल ट्राउजर के साथ यह स्टाइल आसानी से मैच हो जाता है.
हाई नेक स्वेटर का क्लीन लुक
गर्दन तक कवर करने वाला स्वेटर उन लोगों के लिए है जो मिनिमल लेकिन स्मार्ट दिखना चाहते हैं. यह ठंड से बेहतर सुरक्षा देता है और बिना किसी एक्स्ट्रा लेयर के भी पूरा लुक बैलेंस में रखता है.
वी-कट डिजाइन का स्मार्ट अपील
वी-कट स्टाइल वाले स्वेटर फॉर्मल और सेमी-फॉर्मल ड्रेसिंग के लिए उपयुक्त माने जाते हैं. शर्ट के साथ पहनने पर यह लुक को ज्यादा ऑर्गनाइज्ड और प्रोफेशनल दिखाता है.
कार्डिगन से मिलेगा फ्लेक्सिबल स्टाइल
खुले फ्रंट वाले स्वेटर यानी कार्डिगन इस बार फिर ट्रेंड में हैं. इन्हें जरूरत के हिसाब से ऑन-ऑफ किया जा सकता है, जिससे यह बदलते मौसम में काफी प्रैक्टिकल ऑप्शन बन जाते हैं.
रंग और पैटर्न से अलग पहचान
सिंगल-टोन से हटकर डिजाइन वाले स्वेटर उन लोगों को पसंद आ रहे हैं जो अपने आउटफिट में थोड़ा एक्सप्रेशन चाहते हैं. ऐसे स्वेटर साधारण बॉटम के साथ भी पूरे लुक को खास बना देते हैं.
इसे भी पढ़ें-ऐसा स्वाद कि हर बाइट से मुंह में पानी भर जाए – दिल्ली स्टाइल दही भल्ला बनाओ और धमाल मचाओ!
इसे भी पढ़ें-बासी रोटी खाने से पहले ये बातें जरूर जान लें, वरना पड़ सकता है पछताना
इसे भी पढ़ें-100 साल तक कैसे रहते हैं जापानी एक्टिव और एनर्जेटिक; जापानियों की लंबी उम्र का क्या है राज? जानें डिटेल्स

