13.1 C
Delhi
Wednesday, December 31, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Festivals September 2024 : सितंबर में मचेगी इन त्योहारों की धूम, हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी सहित मनाए जाएंगे कई व्रत, देखें लिस्ट

Festivals September 2024 : हर महीना अपने आप में बहुत से व्रत और त्यौहार लेकर आता है. जल्द ही सितंबर का महीना शुरू होने जा रहा है और इस महीने बहुत से बड़े-बड़े त्यौहार मनाए जाएंगे. भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के साथ सितंबर माह का आरंभ हो रहा है. व्रत त्योहार के लिए यह माह खास है.

अगले महीने सितंबर में हरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी समेत कई व्रत-त्योहार पड़ रहे हैं. इस महीने में हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी और विश्वकर्मा पूजा समेत कई व्रत और त्योहार हैं. भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के साथ सितंबर माह का आरंभ हो रहा है. इस महीने में भाद्रपद के साथ-साथ आश्विन माह पड़ेगा. सितंबर में भाद्र अमावस्या, हरितालिका तीज, गणेश चतुर्थी, ऋषि पंचमी के साथ-साथ विश्वकर्मा पूजा जैसे कई बड़े व्रत व त्योहार होंगे. इतना ही नहीं इसी माह पितृ पक्ष भी शुरू हो रहा है. हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का व्रत किया जाता है. इस बार यह शुभ तिथि सात सितंबर को है.

सितंबर में व्रत-त्योहार व महत्वपूर्ण दिवस

1 सितंबर 2024 : मासिक शिवरात्रि 
2 सितंबर 2024 : भाद्रपद अमावस्या
6 सितंबर 2024 : वाराह जयंती और हरतालिका तीज
7 सितंबर 2024 : गणेश चतुर्थी और विनायक चतुर्थी
8 सितंबर 2024 : ऋषि पंचमी
9 सितंबर 2024 : स्कंद षष्ठी
10 सितंबर 2024 : ललिता सप्तमी और ज्येष्ठ गौरी आवाहन
11 सितंबर 2024 : राधा अष्टमी और महालक्ष्मी व्रत का आरंभ
12 सितंबर 2024 : ज्येष्ठ गौरी विसर्जन
14 सितंबर 2024 : एकादशी परिवर्तिनी एकादशी
15 सितंबर 2024 : शुक्ल द्वादशी वामन जयंती, भुवनेश्वरी जयंती और ओणम
16 सितंबर 2024 : विश्वकर्मा पूजा और कन्या संक्रांति
17 सितंबर 2024 : अनंत चतुर्दशी, भाद्रपद पूर्णिमा व्रत और पूर्णिमा श्राद्ध
18 सितंबर 2024 : पितृपक्ष का प्रारंभ, चंद्रग्रहण आंशिक, प्रतिपदा श्राद्ध और भाद्रपद पूर्णिमा
19 सितंबर 2024 : आश्विन मास का प्रारंभ
21 सितंबर 2024 : विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी
24 सितंबर 2024 : मासिक कालाष्टमी और कालाष्टमी
25 सितंबर 2024 : जितिया व्रत, अश्विन कृष्ण नवमी श्राद्ध और जीवित्पुत्रिका व्रत
27 सितंबर 2024 : एकादशी श्राद्ध और अश्विन कृष्ण एकादशी
28 सितंबर 2024 : अश्विन कृष्ण एकादशी और इंदिरा एकादशी
29 सितंबर 2024 : आश्विन कृष्ण द्वादशी, मघा श्राद्ध और प्रदोष व्रत
30 सितंबर 2024 : अश्विन कृष्ण त्रयोदशी, मासिक शिवरात्रि और त्रयोदशी श्राद्ध

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
17 ° C
17 °
17 °
63 %
2.1kmh
0 %
Wed
17 °
Thu
24 °
Fri
24 °
Sat
24 °
Sun
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें