Deoghar News : सारठ थाना क्षेत्र अंतर्गत अजय नदी के पास पाँच दिन पहले पेड़ से लटका शव मिलने के बाद मृतक मंजूर शेख के पिता ने ससुराल के लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के पिता, महफूज शेख ने पत्नी रबीना बीबी, उनके भाई संदीप मियां, मुस्तकिम मियां, मनरुद्दीन मियां, हदीश अंसारी, एनायत अंसारी और हसीना बीबी पर मारपीट कर हत्या करने और शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया.
प्राथमिकी में बताया गया है कि 12 अक्टूबर को उन्हें अजय नदी के पास पेड़ से लटका शव मिलने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों के साथ उन्होंने पहचान की कि शव उनके पुत्र मंजूर शेख का है. पोस्टमार्टम के दौरान शरीर पर कई जख्म और चोट के निशान पाए गए, जिससे पिता का आरोप है कि ससुरालवालों ने हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव पेड़ पर टांग दिया.
महफूज शेख ने बताया कि मंजूर बीते दो वर्षों से सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के सिंहनी गांव में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था और जमीन खरीदकर settled था. उन्होंने यह भी कहा कि हत्या और मारपीट का वीडियो साक्ष्य स्वरूप वायरल हो चुका है.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच के दौरान सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है और आरोपियों की पहचान एवं गिरफ्तारियों की प्रक्रिया जारी है.

