Gaya News : गयाजी के डेल्हा थाना क्षेत्र से अचानक गायब हुई चार स्कूली छात्राओं को पुलिस ने दिल्ली से सुरक्षित ढूंढ निकाला है. सभी छात्राएं एक-दूसरे की सहेलियां हैं और बीते 15 जनवरी की शाम से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा था.
एसएसपी के निर्देश पर बनी एसआईटी
छात्राओं के लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया. वरीय अधिकारियों की निगरानी में टीम ने तकनीकी और मैदानी स्तर पर जांच शुरू की, जिससे जल्द ही अहम सुराग हाथ लगे.
एडमिट कार्ड लेने निकली थीं छात्राएं
परिजनों के अनुसार, 15 जनवरी को चारों छात्राएं मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने के लिए अनुग्रह कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाने की बात कहकर घर से निकली थीं. शाम तक वापस न लौटने पर परिजन परेशान हो गए और खोजबीन शुरू की गई.
गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद तेज हुई जांच
काफी तलाश के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो अगले दिन डेल्हा थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई. इसके बाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई और हर संभावित पहलू की जांच शुरू की गई.
इसे भी पढ़ें-दिल्ली–पटना तेजस राजधानी को बम से उड़ाने की धमकी, इंवेस्टिगेशन एजेंसियां अलर्ट, कई स्टेशनों पर जांच
फोन कॉल से मिला पहला सुराग
जांच के दौरान एक छात्रा ने घर पर फोन कर खुद को नानी के घर आरा में होने की बात कही. पुलिस टीम वहां पहुंची, लेकिन तब तक छात्राएं स्थान बदल चुकी थीं, जिससे शक और गहराता चला गया.
तकनीकी जांच से दिल्ली का खुलासा
कॉल ट्रैकिंग और अन्य तकनीकी इनपुट के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि चारों छात्राएं दिल्ली की ओर रवाना हो चुकी हैं. इसके बाद एक टीम तत्काल विमान से दिल्ली भेजी गई.
कनॉट प्लेस से सकुशल बरामदगी
दिल्ली पहुंची पुलिस टीम ने रविवार शाम कनॉट प्लेस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर चारों छात्राओं को सुरक्षित बरामद कर लिया. सभी छात्राएं पूरी तरह सुरक्षित बताई जा रही हैं.
आज गयाजी लौटेंगी छात्राएं
पुलिस के अनुसार, छात्राओं को ट्रेन के माध्यम से गयाजी लाया जा रहा है. यहां पहुंचने के बाद उनसे घर छोड़ने और बाहर जाने के कारणों को लेकर पूछताछ की जाएगी.
परिजनों ने ली राहत की सांस
बेटियों की सकुशल बरामदगी की खबर मिलते ही परिवार के लोगों ने राहत महसूस की है. परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सक्रियता की सराहना की है.
इसे भी पढ़ें-नीतीश कुमार के लिए पूरा बिहार अपना परिवार, 2-3 दिन में सामने आएगी सच्चाई, बोले अशोक चौधरी
इसे भी पढ़ें-औरंगाबाद में BAO के घर लाखों की चोरी, चोरों ने दरवाजा काटकर की वारदात

