Gaya news : गया शहर में गुरुवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कटारी पुल के नीचे झाड़ियों में एक शव पड़े होने की सूचना मिली. स्थानीय लोगों ने इलाके में बदबू फैलने और संदिग्ध स्थिति देखकर पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने झाड़ियों के बीच से शव को बाहर निकाला. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. पूरे इलाके में तनाव और डर का माहौल बन गया.
मृतक की हुई पहचान, कई दिनों से था गायब
पुलिस जांच के दौरान मृतक की पहचान अलीगंज रोड नंबर-2 निवासी मोहम्मद मुन्ना के रूप में की गई. परिजनों ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाते थे. 14 जनवरी की शाम के बाद से वह घर नहीं लौटे थे. परिवार ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां काफी तलाश की थी. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी थी.
बेटे ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक के बेटे मोहम्मद दानिश ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने उनके पिता की हत्या की है. उनका कहना है कि आरोपी ने पहले शराब पिलाई. इसके बाद बेरहमी से मारपीट की गई. पिटाई के कारण ही उनके पिता की मौत हुई. बाद में शव को छिपाने की कोशिश की गई.
इसे भी पढ़ें-दानापुर में 2 तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा और नशीले पदार्थ बरामद
इसे भी पढ़ें-सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2026: 18 जनवरी को होगी प्रवेश परीक्षा, उम्मीदवारों के लिए सिटी स्लिप उपलब्ध
हत्या के बाद शव छिपाने की आशंका
परिजनों का दावा है कि हत्या को छुपाने के इरादे से शव को कटारी पुल के नीचे झाड़ियों में फेंका गया. जब कई घंटों तक मुन्ना घर नहीं लौटे, तो परिवार ने इसे सामान्य समझा. उन्हें लगा कि वह काम के सिलसिले में कहीं रुक गए होंगे. लेकिन समय बीतने के साथ चिंता बढ़ती गई. आखिरकार शव मिलने की सूचना आई.
शव पर मिले गंभीर चोट के निशान
परिवार वालों ने बताया कि शव की हालत बेहद भयावह थी. एक आंख बुरी तरह क्षतिग्रस्त पाई गई थी. चेहरे और नाक से खून निकलने के निशान थे. शरीर के कई हिस्सों पर चोट के स्पष्ट निशान नजर आए. इन हालातों ने मारपीट से हत्या की आशंका को और मजबूत कर दिया है.
घटनास्थल से मिले मृतक के सामान
मृतक के भाई मोहम्मद सज्जन ने बताया कि शव से लगभग 50 मीटर की दूरी पर गमछा और टोपी पड़ी हुई मिली. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना कहीं और हुई और शव यहां लाकर फेंका गया. मोहम्मद मुन्ना की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है. वे रोज मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे.
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
घटना की जानकारी मिलते ही डेल्हा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. परिजन भी अस्पताल पहुंचे हुए हैं. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
जांच हर एंगल से जारी
डेल्हा थाना अध्यक्ष देवराज इंद्र ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है.
इसे भी पढ़ें-घर से दूध लेने निकले शिक्षक की सड़क दुर्घटना में गई जान, परिवार में मचा कोहराम

