Howrah-Kamakhya Vande Bharat : हावड़ा और कामाख्या के बीच शुरू की गई वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस यात्रियों की पहली पसंद बनती जा रही है. माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 17 जनवरी 2026 को शुरू की गई इस ट्रेन की नियमित व्यावसायिक सेवा हावड़ा से 23 जनवरी और कामाख्या से 22 जनवरी 2026 से आरंभ हो रही है.
टिकट बुकिंग में रिकॉर्ड उत्साह
रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 27575/27576 हावड़ा–कामाख्या–हावड़ा वंदे भारत स्लीपर सप्ताह में छह दिन चलेगी. 27575 हावड़ा–कामाख्या ट्रेन की बुकिंग 20 जनवरी 2026 से शुरू हुई और कुछ ही घंटों में 26 जनवरी तक की लगभग सभी बर्थ भर गईं. यह इस रूट पर बढ़ती यात्रा मांग और पर्यटन संभावनाओं को दर्शाता है.
आगामी वीकेंड और राष्ट्रीय अवकाशों को देखते हुए बड़ी संख्या में यात्री दक्षिण बंगाल से उत्तर बंगाल और असम के पर्यटन स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं.
आराम, रफ्तार और आधुनिक सुविधाओं का संगम
इस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 823 बर्थ उपलब्ध हैं, जिनमें 24 फर्स्ट एसी, 188 सेकेंड एसी और 611 थर्ड एसी बर्थ शामिल हैं. 23 और 24 जनवरी 2026 के लिए ऑक्यूपेंसी लगभग 100 प्रतिशत दर्ज की गई है.
बेहतर कुशनिंग, आरामदायक स्लीपर बर्थ और तेज गति के कारण यह ट्रेन कम समय में गंतव्य तक पहुंचाती है. रेलवे अधिकारियों का मानना है कि यह सेवा हवाई यात्रा का एक मजबूत विकल्प बनकर उभर रही है और भविष्य में लंबी दूरी के यात्रियों के लिए सबसे पसंदीदा साधन साबित होगी.
इसे भी पढ़ें-शिवनारायणपुर स्टेशन पर साहिबगंज–दानापुर एक्सप्रेस का मिलेगा अतिरिक्त ठहराव
इसे भी पढ़ें-बिहार के इस शहर को मिलेगा हाई-टेक बस स्टैंड, सौंदर्यीकरण और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी लगी मुहर

